scriptकेजरीवाल ने PM को चिट्ठी लिखकर की ये मांग, अगर मान गए नरेंद्र मोदी तो दिल्ली के स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की हो जाएगी बल्ले-बल्ले | Arvind Kejriwal writes to PM Modi, Demanding 50 Percent Discount For Students In Delhi Metro | Patrika News
राष्ट्रीय

केजरीवाल ने PM को चिट्ठी लिखकर की ये मांग, अगर मान गए नरेंद्र मोदी तो दिल्ली के स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

Delhi Assembly Election: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए मेट्रो किराए में 50 फीसदी सब्सिडी देने की मांग की है।

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 02:25 pm

Shaitan Prajapat

Arvind Kejriwal
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। पूर्व सीएम केजरीवाल ने चिट्ठी के जरिए मांग की है कि स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स को दिल्ली मेट्रो में 50 प्रतिशत की छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा है। दिल्ली और केंद्र मिलकर इससे होने वाले खर्चे को उठाए। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच केजरीवाल की यह मांग राजनीतिक से प्रेरित बताई जा रही है। विपक्ष दलों का कहना है कि राजनीतिक फायदे के लिए केजरीवाल ऐसा कर रहे है।

संबंधित खबरें

‘छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50% छूट हो’

दिल्ली के पूर्व सीएम ने अपने पत्र में लिखा, ‘मैं दिल्ली के स्कूल और कॉलेज के छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए ये पत्र लिख रहा हूं। दिल्ली के छात्र अपने स्कूल अथवा कॉलेज तक आने- जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं। छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50% की रियायतें देने का प्रस्ताव रखता हूं। दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50:50 सहयोग की परियोजना है। इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आधा-आधा वहन करें।

‘हम फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे’

यह भी पढ़ें

Delhi Election: क्या जीत के बाद भी CM नहीं बन सकते केजरीवाल? कांग्रेस-भाजपा जनता को जमानत की शर्तें समझाने में जुटी


आधा खार्च उठाने के लिए तैयार

केजरीवाल ने कहा कि छात्रों के लिए मेट्रो का किराया महंगा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस योजना को शुरू करने का अनुरोध किया है और हम इसका आधा खर्च उठाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद इस पहल को शुरू किया जा सकता है। उन्होंने मंगलवार को एक टीवी डिबेट में भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला द्वारा आप विधायक ऋतुराज झा के साथ कथित “दुर्व्यवहार” को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Hindi News / National News / केजरीवाल ने PM को चिट्ठी लिखकर की ये मांग, अगर मान गए नरेंद्र मोदी तो दिल्ली के स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

ट्रेंडिंग वीडियो