scriptAero India Show 4 दिनों तक चलेगा लेकिन 25 दिनों तक मांस-मछली पर बैन, होटलों में भी Nonveg परोसे जाने पर मनाही, जानें क्यों आया ये आदेश? | Nonveg will be banned 25 days beacause of Aero India Show in bengaluru yelahanka 10 to 14 feb 2025, hotels will also remain closed, know why? | Patrika News
राष्ट्रीय

Aero India Show 4 दिनों तक चलेगा लेकिन 25 दिनों तक मांस-मछली पर बैन, होटलों में भी Nonveg परोसे जाने पर मनाही, जानें क्यों आया ये आदेश?

Ban on Nonveg: एयरो इंडिया शो (Aero India Show) का आयोजन 10 से 14 फरवरी तक बेंगलुरु के येलहंका में होने वाला है। आयोजन स्थल के 13 किलोमीटर की दूरी तक 23 जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक मांसाहर पर बैन लगाने का आदेश जारी किया गया है।

बैंगलोरJan 18, 2025 / 05:44 pm

स्वतंत्र मिश्र

Aero India Show

Aero India Show

Ban on Nonveg in Bengaluru : बेंगलुरु नगर निगम ने एयरो इंडिया शो (Aero India Show 2025) के मद्देनजर 23 जनवरी से 17 फरवरी तक मांस की दुकानें, मांसाहारी होटल और रेस्तरां बंद करने का आदेश दिया। एयरो इंडिया का शो 10 से 14 फरवरी तक बेंगलुरु के येलहंका में आयोजित होने वाला है। यह एयर इंडिया शो का 15वां संस्करण होगा।

मांसाहार पर पूरी तरह से बैन लगाने की ये वजह

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने अपने नोटिस में कहा कि येलहंका वायु सेना स्टेशन (Yelahanka Air Force Station) के 13 किमी के दायरे में मांसाहारी व्यंजन परोसना और बेचना प्रतिबंधित होगा। बीबीएमपी के अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि सार्वजनिक स्थानों पर फैला हुआ मांसाहारी भोजन कई पक्षियों को आमं​त्रण देने जैसा होता है और जिसके चलते हवा में उड़ान भरने वाले विमान दुघर्टना का शिकार हो सकते हैं।

बेंगलुरु के येलहंका में होगा Aero Show

बीबीएमपी ने अपने आदेश में कहा है, “एयरो इंडिया-2025 (Aero India Show-2025) शो 10 फरवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक वायु सेना स्टेशन येलहंका में आयोजित होने वाला है। इसके चलते आम जनता और मांस स्टालों के मालिकों को ध्यान में रखकर यह सूचित किया जा रहा है कि आयोजन स्थल के 13 किलोमीटर के दायरे में 23 जनवरी 2025 से 17 फरवरी 2025 तक गैर-शाकाहारी होटल/रेस्तरां के 13 किलोमीटर के दायरे में मांस/चिकन/मछली की सभी दुकानें बंद रहेंगी और मांसाहारी व्यंजन परोसने/बिक्री पर भी रोक रहेगी।”

आदेश के उल्लंघन पर दी जाएगी सजा

इस आदेश में कहा गया है कि आदेश का कोई भी उल्लंघन करेगा तो बीबीएमपी अधिनियम-2020 और भारतीय विमान नियम 1937 के नियम 91 के तहत दंडित किया जाएगा। एयरो इंडिया शो के दौरान एक ‘रक्षा मंत्रियों का कॉन्क्लेव, सीईओ की गोलमेज बैठक और एक बड़ी प्रदर्शनी होगी। इस अवसर पर इंडिया पवेलियन और एयरोस्पेस कंपनियों का एक व्यापार मेला शामिल होगा। एयरो इंडिया एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में दुनिया के अग्रणी उद्योगों की ओर से प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शकों को आकर्षित करता है।

Hindi News / National News / Aero India Show 4 दिनों तक चलेगा लेकिन 25 दिनों तक मांस-मछली पर बैन, होटलों में भी Nonveg परोसे जाने पर मनाही, जानें क्यों आया ये आदेश?

ट्रेंडिंग वीडियो