scriptFree Treatment: खुशखबरी! केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौता, गरीबों को मिलेगा 10 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज | Ayushman Scheme, free treatment up to Rs 10 lakh to needy people in Delhi | Patrika News
राष्ट्रीय

Free Treatment: खुशखबरी! केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौता, गरीबों को मिलेगा 10 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज

Ayushman Yojana: आज से दिल्ली में गरीबों के लिए आयुष्मान योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।पंजीकृत व्यक्ति न केवल दिल्ली, बल्कि पूरे देश के निजी अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।

भारतApr 05, 2025 / 11:59 am

Devika Chatraj

केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है, आज से आयुष्मान योजना (Ayushman Yoajana) का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। जिसके तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज (Free Treatment in Hospital) उपलब्ध कराया जाएगा। यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए जीवन रक्षक साबित होगी। इस समझौते से लाखों लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा और यह देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत का प्रतीक बन सकता है।

क्या है योजना?

आज से दिल्ली में गरीबों के लिए एक नई उम्मीद की किरण जगी है, क्योंकि अब उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस विशेष सुविधा के अंतर्गत पंजीकृत व्यक्ति न केवल दिल्ली, बल्कि पूरे देश के निजी अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। यह योजना गरीब और असहाय लोगों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का एक मजबूत कवच प्रदान करेगी, जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण इलाज का अधिकार मिलेगा और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।

एक लाख परिवारों को मिलेगा लाभ

दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि इस समझौते के साथ ही आयुष्मान योजना के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जाएगी। अनुमान है कि अगले एक महीने के भीतर लगभग एक लाख परिवार इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। पहले चरण में एएवाई और पीआरएस कार्डधारकों को प्राथमिकता दी गई है, जबकि अन्य नियमों और दिशानिर्देशों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। समझौते के प्रभाव में आने के साथ ही योजना में शामिल होने के लिए जरूरी नियम और शर्तें जनता के सामने पेश कर दी जाएंगी। इन निर्धारित मानदंडों के आधार पर ही दिल्ली के सभी पात्र लाभार्थियों को इस सुविधा का लाभ प्रदान किया जाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री होंगे शामिल

दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY ) को लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और दिल्ली सरकार के बीच एक अहम समझौता होने जा रहा है। नई दिल्ली में होने वाले इस विशेष आयोजन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मौजूद रहेंगी, जो इस पहल को औपचारिक रूप से शुरू करने का हिस्सा बनेंगी।

बड़े अस्पतालों में टैरिफ

दिल्ली में मैक्स, मेदांता और अपोलो जैसे प्रमुख अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत शामिल करने के लिए 30 प्रतिशत टैरिफ का प्रस्ताव रखा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, इन बड़े अस्पतालों को सामान्य अस्पतालों और नर्सिंग होम की तुलना में 25 से 35 प्रतिशत तक अधिक दर दी जा सकती है। वहीं, अन्य अस्पतालों के लिए टैरिफ देश के बाकी राज्यों के समान रखे जाने की संभावना जताई जा रही है।

कुछ समय पहले मिली थी योजना को मंजूरी

कुछ लोगों को करना होगा इंतजार

जिनके पास एएवाई (AAY) कार्ड नहीं है, उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए अभी कुछ समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। वर्तमान में ऐसे परिवारों के लिए कोई ठोस योजना तैयार नहीं की गई है। फिर भी, यह कहा जा रहा है कि निकट भविष्य में इन गरीब परिवारों को योजना में शामिल करने के लिए कदम उठाए जा सकते हैं, जिसके बाद ही वे इस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

Hindi News / National News / Free Treatment: खुशखबरी! केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौता, गरीबों को मिलेगा 10 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो