क्या है पूरा मामला
बेतिया में कांग्रेस का एक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सांसद जावेद पहुंचे थे। मंच पर सांसद जावेद का कांग्रेस नेताओं द्वारा स्वागत किया जा रहा था। इसी बीच महिला कांग्रेस नेत्री ने सांसद जावेद का शॉल और टोपी पहनाकर स्वागत किया। जब वहां मौजूद कार्यकर्ताओं की नजर टोपी पर पड़ी तो वे चौंक गए।
तुरंत हटाई कमल निशान वाली टोपी
इसके बाद जैसे ही नजर कार्यकर्ताओं की टोपी पर पड़ी तो उसे तुरंत हटा लिया गया। इससे कांग्रेस सांसद जावेद भी चौंक गए। टोपी को देखने के बाद सांसद भी हैरान हो गए। दरअसल, इस टोपी पर कमल का निशान लगा हुआ था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो पर लोगों द्वारा भी प्रतिक्रिया दी जा रही है। एक्स पर एक यूजर ने लिखा सर ये टोपी!………और तुरंत उतार दी गई नेता जी के सिर से टोपी। बिहार के किशनगंज से कांग्रेस के सांसद मोहम्मद जावेद को को कार्यकर्ताओं ने “कमल” वाली टोपी पहना दिया रहा। फिर क्या हुआ? जो हुआ ख़ुद देख लीजिए। एक अन्य यूजर ने लिखा-कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद को कांग्रेसियों ने कमल वाली टोपी पहना दी,मामला जेल में पिस्तौल जैसा हो गया !! विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस
बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता लोगों के बीच जाकर अपनी पार्टी की उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं। इसी क्रम में बेतिया के केदार आश्रम कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद जावेद ने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस को मंजबूत करने और विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी निभाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।