script22 की उम्र में बनीं IPS, 28 में छोड़ी, जानें शादी के बाद काम्या मिश्रा के जीवन में क्या आया ट्वीस्ट | bihar-news-ips-kamya-mishra-resignation-accepted know why see left job | Patrika News
राष्ट्रीय

22 की उम्र में बनीं IPS, 28 में छोड़ी, जानें शादी के बाद काम्या मिश्रा के जीवन में क्या आया ट्वीस्ट

Bihar News in Hindi: 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस बनने वाली काम्या मिश्रा ने 28 साल की उम्र में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है।

पटनाApr 05, 2025 / 09:38 am

Devika Chatraj

IPS Kamya Mishra Resignation: बिहार की आईपीएस (IPS) अधिकारी काम्या मिश्रा (Kamya Mishra) , जिन्हें “लेडी सिंघम” के नाम से भी जाना जाता है, कहानी किसी प्रेरणादायक फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है। मात्र 22 साल की उम्र में यूपीएससी (UPSC) जैसी कठिन परीक्षा पास कर वह आईपीएस बनी और देश की सबसे कम उम्र की पुलिस अधिकारियों में से एक के रूप में अपनी पहचान बनाई। लेकिन 28 साल की उम्र में उन्होंने अचानक इस प्रतिष्ठित नौकरी को अलविदा कह दिया। शादी के बाद उनके जीवन में आए एक अनोखे ट्वीस्ट ने सबको हैरान कर दिया।

संबंधित खबरें

राष्ट्रपति से मिली मंजूरी

आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने महज 28 साल की उम्र में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया, जिसे हाल ही में राष्ट्रपति ने मंजूरी दी। 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस बनने वाली काम्या ने अपने छोटे से करियर में कई बड़े मामलों को सुलझाकर खूब सुर्खियां बटोरीं।

अगस्त 2024 में दिया था इस्तीफा

5 अगस्त 2024 को खबर आई थी कि आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, हालांकि, जब उनसे इसके पीछे का कारण पूछा गया, तो उन्होंने इसे निजी और पारिवारिक वजहों से जोड़ा। उस वक्त पुलिस मुख्यालय ने उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया था, लेकिन अब जाकर इसे मंजूरी मिल गई है।

2019 में बनीं थी IPS

काम्या मिश्रा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से पूरी की। साल 2019 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में देशभर में 172वां स्थान हासिल किया, जिसके बाद उनका चयन भारतीय पुलिस सेवा के लिए हुआ। शुरुआत में उन्हें हिमाचल प्रदेश कैडर आवंटित किया गया, लेकिन बाद में उनका तबादला बिहार कैडर में हो गया। काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी एक आईपीएस अधिकारी हैं और 2021 बैच से बिहार कैडर में सेवारत हैं।

नौकरी छोड़ने की वजह

काम्या मिश्रा ने कहा था कि वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और घर पर बड़ा व्यवसाय है, जिसे संभालना मुश्किल हो रहा है। साथ ही, परिवार की जिम्मेदारियों को भी संभाल पाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो गया था। उनका यह भी कहना था कि इतनी प्रतिष्ठित नौकरी कोई आसानी से नहीं छोड़ता, लेकिन कई मौकों पर उन्होंने जिक्र किया कि उनका मन अब इस नौकरी में नहीं रम रहा था।

काम्या मिश्रा की उपलब्धियां

पीएससी में सफलता और आईपीएस कैडर की प्राप्ति
काम्या मिश्रा ने महज 22 साल की उम्र में 2019 में अपनी पहली कोशिश में ही यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की और हिमाचल प्रदेश कैडर में आईपीएस के रूप में चयनित हुईं। उनकी लगन और कठिन परिश्रम ने उन्हें इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा में कामयाबी दिलाई।
बिहार कैडर में तबादला और पति की भूमिका
साल 2021 में काम्या मिश्रा ने बिहार कैडर में अपना स्थानांतरण करवाया। इसी दौरान उनके पति अवधेश दीक्षित भी आईपीएस अधिकारी बने, जो वर्तमान में मुजफ्फरपुर में सिटी एसपी के तौर पर कार्यरत हैं।
दरभंगा की पहली ग्रामीण एसपी के रूप में नियुक्ति
7 मार्च 2024 को काम्या मिश्रा को दरभंगा की पहली ग्रामीण एसपी बनाया गया। इससे पहले वह पटना सचिवालय में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर अपनी सेवाएं दे रही थीं। उनकी यह नियुक्ति ग्रामीण इलाकों में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थी।

Hindi News / National News / 22 की उम्र में बनीं IPS, 28 में छोड़ी, जानें शादी के बाद काम्या मिश्रा के जीवन में क्या आया ट्वीस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो