script23 से 29 जुलाई तक कहां गिरेगा ठनका, कहां होगी बारिश- जानिए पूरे बिहार के मौसम का हाल | Bihar Weather How much will it rain from 23 to 29 July know here | Patrika News
राष्ट्रीय

23 से 29 जुलाई तक कहां गिरेगा ठनका, कहां होगी बारिश- जानिए पूरे बिहार के मौसम का हाल

Bihar Mausam Vibhag ने बिहार वासियों को अलर्ट किया है। उसका कहना है कि खराब मौसम से बचने के लिए सावधान रहें।

पटनाJul 23, 2025 / 05:05 pm

Ashish Deep

पटना में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। पत्रिका

बिहार के अधिकांश हिस्सों में इस महीने के अंत तक मॉनसून सक्रिय रहेगा। विशेषकर 24 से 27 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी है कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले और किसान सतर्क रहें। शहरों में जलभराव और बिजली गिरने की आशंका है। इसलिए लोग मौसम विभाग के अलर्ट पर ध्यान दें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

कैसा रहेगा बिहार का मौसम

24 जुलाई (गुरुवार) : बिहार के पूर्वी और दक्षिण-मध्य हिस्सों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक और तेज हवा की संभावना बनी हुई है। उत्तर-मध्य और पश्चिमी जिलों में भी कुछ स्थानों पर यही स्थिति रह सकती है। अररिया, किशनगंज, बांका, जमुई और भागलपुर में भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में नदी किनारे या निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।
25 जुलाई (शुक्रवार) : दक्षिण बिहार के कई जिलों में तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी है। उत्तर बिहार में भी एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है। समस्तीपुर, कैमूर, रोहतास, गया, नवादा, जमुई, बांका और खगड़िया में भारी वर्षा हो सकती है। अधिकतम तापमान में 2-4°C की गिरावट का अनुमान है, जो कुछ राहत भरी हो सकती है।
26 जुलाई (शनिवार) : पश्चिमी और दक्षिण-मध्य जिलों में गरज के साथ बारिश और तेज हवा चलने की चेतावनी है। कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, सारण और भोजपुर में भारी बारिश हो सकती है। ग्रामीण इलाकों और खेतों में काम कर रहे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
27 जुलाई (रविवार) : इस दिन भी मौसम अपेक्षाकृत सक्रिय रहेगा। पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में गरज-चमक और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। सीवान, सारण, बक्सर और भोजपुर में भारी बारिश की संभावना है। नदी जलस्तर में बढ़ोतरी और फसलों को नुकसान की आशंका है।
28 जुलाई (सोमवार) : पश्चिमी बिहार में एक-दो स्थानों पर वज्रपात और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। अधिकांश जिलों में मौसम थोड़ा शांत होगा लेकिन छिटपुट वर्षा का दौर बना रहेगा। अधिकतम तापमान फिर से 34–36°C तक पहुंच सकता है।
29 जुलाई (मंगलवार) : यह दिन भी 28 जुलाई जैसा ही रहने वाला है। पश्चिमी जिलों में कहीं-कहीं गरज और तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बिहार के बाकी हिस्से में मौसम अपेक्षाकृत सामान्य रहेगा। तापमान में मामूली गिरावट के संकेत हैं।

Hindi News / National News / 23 से 29 जुलाई तक कहां गिरेगा ठनका, कहां होगी बारिश- जानिए पूरे बिहार के मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो