scriptOperation Sindoor को भुनाने चली भाजपा, बिहार में प्लान पर आज से अमल शुरू | BJP will celebrate the success of Operation Sindoor, Tiranga Yatra across the country from today | Patrika News
राष्ट्रीय

Operation Sindoor को भुनाने चली भाजपा, बिहार में प्लान पर आज से अमल शुरू

Operation Sindoor: बीजेपी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए बुधवार को देशभर में नौ दिवसीय ‘तिरंगा यात्रा’ शुरू कर दी है। तिरंगा यात्रा शहरों से लेकर गांवों तक चलेगी, जिसमें युवाओं, छात्रों, महिला संगठनों और पूर्व सैनिकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है।

भारतMay 14, 2025 / 09:17 am

Shaitan Prajapat

Operation Sindoor: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में 14 से 23 मई तक देशभर में नौ दिवसीय तिरंगा यात्रा आयोजित करने की घोषणा की है। इस यात्रा का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करना और देश की सशस्त्र सेनाओं के साहस व बलिदान को सम्मान देना है।

देशभर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इस अभियान की शुरुआत की घोषणा करते हुए कहा कि यह यात्रा राष्ट्रभक्ति, एकता और देशप्रेम की भावना को जन-जन तक पहुंचाएगी। यात्रा के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री सक्रिय रूप से भाग लेंगे और जनता से संवाद करेंगे।

बिहार में निकाली जाएगी नौ दिवसीय तिरंगा यात्रा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए बुधवार को बिहार भर में नौ दिवसीय ‘तिरंगा यात्रा’ शुरू करने जा रही है। बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल भाजपा के राज्य प्रमुख दिलीप जायसवाल ने कहा, हमारे सांसदों और विधायकों सहित सभी वरिष्ठ पार्टी नेता 23 मई को इसके समापन तक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में यात्रा का नेतृत्व करेंगे।

विपक्ष ने लगाया राजनीतिकरण का आरोप

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले की गई इस घोषणा पर विपक्ष ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले पर सेना की प्रतिक्रिया का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, मेरा दृढ़ मत है कि सशस्त्र बलों को कभी भी राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए। विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि हमें सशस्त्र बलों पर गर्व है, क्योंकि वे हमारे लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों में से एक हैं।

राहुल गांधी गुरुवार को और पीएम मोदी 30 मई को करेंगे बिहार का दौरा

भाजपा प्रदेश प्रमुख दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमारे सांसदों और विधायकों सहित सभी वरिष्ठ पार्टी नेता 23 मई को यात्रा के समापन तक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में यात्रा का नेतृत्व करेंगे। यह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब है, लेकिन किसी एक को उनकी सफलता का श्रेय लेने के विचार के खिलाफ है। यह सर्वेक्षण अक्टूबर-नवंबर के आसपास होने की संभावना है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को बिहार का दौरा करने वाले हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को राज्य का दौरा करेंगे।

देशभक्ति का संदेश

जायसवाल ने मीडियाकर्मियों से कहा, भाजपा विभिन्न समुदायों के लोगों तक पहुंचकर देशभक्ति, एकजुटता और तिरंगे के प्रति सम्मान का संदेश देगी। यात्रा का उद्देश्य सशस्त्र बलों की बहादुरी को प्रदर्शित करना और राजनीतिक सीमाओं से परे नागरिकों से जुड़ना होगा।

यूपी में भी निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

उत्तर प्रदेश में भी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जाएगा। बीजेपी बुधवार से तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है। पहले दिन सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के साथ तिरंगा यात्रा को अपने आवास पांच कालिदास मार्ग से रवाना करेंगे।
पार्टी के अनुसार, यह यात्रा 1090 चौराहे तक गुजरेगी। प्रदेश में 23 मई तक यह तिरंगा यात्रा अलग-अलग स्थानों से निकाली जाएगी।

उत्तराखंड में निकली तिरंगा शौर्य यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के जश्न में बीजेपी ने बुधवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समेत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रैली में शामिल हुए है। यह यात्रा चीड़बाग से परेड ग्राउंड तक निकाली गई।

ओडिशा में निकली तिरंगा यात्रा बाइक रैली

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में, भुवनेश्वर में तिरंगा यात्रा बाइक रैली का नेतृत्व किया। ओडिशा के मंत्री सूर्यवंशी सूरज द्वारा संचालित बाइक पर सवार हुए।
यह भी पढ़ें

Operation Sindoor: कारगिल युद्ध से 3.6 गुना ज्यादा आएगा लड़ाई पर खर्चा, जानिए किसने कितना खोया?


सांस्कृतिक कार्यक्रम, शौर्य गाथाओं और देशभक्ति गीतों का आयोजन

तिरंगा यात्रा शहरों से लेकर गांवों तक चलेगी, जिसमें युवाओं, छात्रों, महिला संगठनों और पूर्व सैनिकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है। यात्रा के तहत रैलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शौर्य गाथाओं की प्रस्तुतियां और देशभक्ति गीतों का आयोजन होगा।
यह भी पढ़ें

ब्रह्मास्त्र से प्रचंड तक: DRDO और HAL के स्वदेशी हथियारों से भारत की दुनिया में बढ़ती चली गई साख


सभी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से भाग लेने की अपील

भाजपा ने सभी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से इस राष्ट्रवादी पहल में भाग लेने की अपील की है। पार्टी का मानना है कि इस अभियान के जरिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदेश को पूरे देश में फैलाया जा सकेगा और एकजुट भारत की भावना को और मजबूती मिलेगी।

Hindi News / National News / Operation Sindoor को भुनाने चली भाजपा, बिहार में प्लान पर आज से अमल शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो