scriptBudget 2025: वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman आज पेश करेंगी 8वां बजट, मिडिल क्लास को इन 10 बड़े वादों की उम्मीद | Patrika News
राष्ट्रीय

Budget 2025: वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman आज पेश करेंगी 8वां बजट, मिडिल क्लास को इन 10 बड़े वादों की उम्मीद

Budget 2025: बजट 2025 में इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, डिफेंस, रियल एस्टेट, मैन्यूफैक्चरिंग और कई दूसरे सेक्टर्स के लिए भी बजट में अहम घोषणा हो सकती है। आइए जानते है सरकार के 10 बड़े वादे जिनसे जुड़ी है मिडिल क्लास की उम्मीद।

भारतFeb 01, 2025 / 10:17 am

Devika Chatraj

Union Budget 2025: आज देश का बजट पेश होने वाला है। निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बतौर वित्त मंत्री लगातार अपना आठवां बजट पेश करने वाली हैं। बजट 2025 से मिडिल क्लास की उम्मीदें जुड़ी है। माना जा रहा है कि इस बार सीतारमण के पिटारे में कुछ खास हो सकता है। साथ ही गरीबों के लिए भी कुछ योजनाएं आ सकती हैं। मिडिल क्लास को टैक्स में कुछ राहत की उम्मीद है। किसानों से लेकर महिलाओं और युवाओं तक को बड़ी आस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र शुरू होने से पहले इसका संकेत दे दिया था। इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, डिफेंस, रियल एस्टेट, मैन्यूफैक्चरिंग और कई दूसरे सेक्टर्स के लिए भी बजट में अहम घोषणा हो सकती है। ऐसे में आइए जानते है ऐसे 10 बड़े वादे जिनकी उम्मीद लगाए मिडिल क्लास बैठा है।

10 बड़े वादों की संभावना

सरकारी स्कीम्स पर ऐलान
सरकार द्वारा कई बड़ी योजनाओं का निर्माण किया जाता है। इस बार के बजट से भी यह आस लगाई जा रही है की इसमें सरकारी योजनाएं शामिल होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि वर्तमान मेंआर्थिक रूप से कमजोर और 70 साल से ज्यादा के बुजर्गों को इस योजना का फायदा मिलता है। इसके अलावा, अटल पेंशन योजना (APY) की भी रकम बढ़ाई जा सकती है। वर्तमान में इस योजना के तहत 7 करोड़ से अधिक लोग रजिस्टर हैं।
NPS सब्सक्राइबर के लिए ऐलान संभव
NPS को और अधिक आकर्षक बनाने बजट 2025 में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। इससे संबंधित घोषणा हो सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार NPS में कुछ सुधार कर सकती है, जिससे निवेशकों को और अधिक फायदा मिल सकेगा।
सीनियर सिटीजन को मिलेगी राहत
2025 के बजट से सीनियर सिटीजन को बड़ी राहत मिल सकती है। दरअसल सीनियर सिटीजन्स के लिए हेल्थ इनश्योरेंस की प्रीमियम बढ़ाकर 1 लाख रुपए किया जा सकता है। वही अन्य लोगों के प्रीमियम को 50,000 किया जा सकता है।
सोने की कीमत में बढ़ोतरी
सूत्रों के मुताबिक 2025 के बजट में सोने चांदी पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है जिससे सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

घट सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है पेट्रोल और डीजल की कीमतें घट सकती हैं। खबर है कि बजट में एक्साइज ड्यूटी में कटौती का ऐलान हो सकता है। अगर ऐसा होता हैतो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिलेगा। बता दें कि वर्तमान में पेट्रोल पर 19.90 रुपए और डीजल पर 15.80 रुपए ड्यूटी लगती है।
टैक्सपेयर्स को मिल सकती है राहत
सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि इस बार बजट में नई कर व्यवस्था के तहत 10 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को टैक्स फ्री किया जा सकता है। इसके अलावा 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच की वार्षिक आय के लिए एक नया 25% टैक्स स्लैब पेश करने की योजना है।
पीएम किसान योजना की राशि में बदलाव
एक रिपोर्ट के अनुसार, बजट में पीएम किसान योजना की राशि बढ़ सकती है। किसानों को मिलने वाली सहायता राशि को बढ़कर 12,00 रुपये सालाना किया जा सकता है। बता दें कि पात्र किसानों को तीन किस्तों मेंसालाना ₹6,000 ट्रांसफर किया जाता है।
टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी संभव
स्टैंडर्ड डिडक्शन केंद्रीय बजट 2025-26 में पुरानी और नई दोनों कर व्यवस्थाओं के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन को लेकर फैसला आ सकता है। दरअसल, एनालिस्ट नई और पुरानी दोनों आयकर व्यवस्थाओं के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन के स्तर को बढ़ाने की आवश्यकता पर आवाज उठा रहे हैं, ताकि बढ़ती महंगाई से राहत मिल सके और कर दाताओं को अधिक आय की अनुमति मिल सके।
क्रेडिट कार्ड को लेकर हो सकता है ऐलान
आगामी बजट में किसानों को कई उम्मीद है की सरकार से उन्हें सौगात मिल सकती है। इस बार सरकार क्रेडिट कार्ड पर लोन की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख किया जा सकता है। वर्तमान में इसकी सीमा 3 लाख है।
कई विश्लेषकों का कहना है, राजकोषीय समेकन के मार्ग पर आगे बढ़ेगी, वित्त वर्ष 2026 के लिए अनुमानित राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.5 प्रतिशत होगा, जबकि इस वर्ष 31 मार्च को समाप्त होने वाले राजकोषीय घाटे का अनुमान 4.8 प्रतिशत है।

Hindi News / National News / Budget 2025: वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman आज पेश करेंगी 8वां बजट, मिडिल क्लास को इन 10 बड़े वादों की उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो