Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण ने लगातार 8वीं बार बजट पेश किया है। वित्त मंत्री सीतारमण ने इस बार के आम बजट में मिडिल क्लास को नए इनकम टैक्स स्लैब का तोहफा दिया। इसके साथ-साथ रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई अन्य क्षेत्रों का भी ध्यान रखा। Income Tax के नए स्लैब की घोषणा के बाद अब 12 लाख रुपये तक की आय वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करीब एक घंटे 17 मिनट यानी 77 मिनट का भाषण दिया। इस दौरान वित्त मंत्री ने सबसे ज्यादा इनकम शब्द का 47 बार जिक्र किया। इसके अलावा मिडिल क्लास का 10 बार, Farmer का 20 बार, वूमेन का 6 बार, Employment का 17 बार, रिफॉर्म 29 बार, ग्रोथ 10 बार, डेवलपमेंट 28 बार और इन्वेस्टमेंट शब्द का 28 बार जिक्र किया।बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये सभी शब्द अंग्रेजी में बोले हैं।
शब्द
जिक्र
Income
47
middle class
10
farmer
20
youth
10
women
6
employment
17
reform
29
growth
10
development
28
investment
28
मिडिल क्लास को दी बड़ी राहत
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री ने नए टैक्स स्लैब का ऐलान किया है। निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स नहीं दिया जाएगा।
कई चीजें हुई सस्ती
वित्त मंत्री ने बजट में कई चीजों को सस्ता करने की ऐलान भी किया है। उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स कम किया है। इसके अलावा मोबाइल, बैटरी, लेदर जैकेट, कैंसर की 36 दवाएं और कई चीजें अप पहले से सस्ते मिलेगे। बजट में वित्त मंत्री ने सीनियर सिटीजन को भी बड़ी राहत दी है। अब ब्याज से होने वाली कमाई पर टैक्स की छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी है।
‘सरकारी सेकेंडरी स्कूल और PHC में ब्रॉडबैंड इंटरनेट दिया जाएगा’
वित्त मंत्री ने कहा कि गांवों के सभी सरकारी सेकेंडरी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) में ब्रॉडबैंड इंटरनेट दिया जाएगा। इसके अलावा भारतीय भाषा पुस्तक योजना के तहत स्कूल और कॉलेजों के लिए डिजिटल रूप में भारतीय भाषाओं की किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी।
Hindi News / National News / Budget 2025: Income Tax 47, मिडिल क्लास 10 बार…निर्मला सीतारमण ने बजट में किस शब्द को कितनी बार बोला