Budget 2025: केंद्रीय करों के संग्रहण में पर्याप्त बढ़ोतरी से चालू एवं अगले वित्तीय वर्ष में राज्यों की बल्ले-बल्ले होगी। केंद्र के पास चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) में अनुमान से ज्यादा टैक्स एकत्र होने के कारण राज्यों को इसी साल 54339 करोड़ अतिरिक्त मिलेंगे। वहीं अगले साल करीब डेढ़ लाख करोड़ का अधिक हस्तांतरण हो सकता है। चालू वित्तीय वर्ष के मुकाबले अगले साल केंद्र सरकार से मध्यप्रदेश को 11643, राजस्थान को 8938 और छत्तीसगढ़ को 5033 करोड़ रुपए ज्यादा मिलेंगे।
वित्तीय वर्ष में बजट में दी गई जानकारी के अनुसार केंद्र को अगले वित्तीय वर्ष (2025-26) में 42.70 लाख करोड़ रुपए के कर राजस्व एकत्र होने का अनुमान है, इसमें से 14.22 लाख करोड़ रुपए राज्यों को हस्तांतरित किए जाएंगे। पिछले बजट में केंद्र ने चालू वित्तीय वर्ष मेंं राज्यों काे 12.20 लाख करोड़ रुपए हस्तांतरित किए जाने का अनुमान लगाया था। संशोधित अनुमानों में ज्यादा कर संग्रहण होने के कारण इस साल भी राज्यों को 12.20 लाख करोड के बजाय 12.74 लाख करोड रुपए दिए जाएंगे। इससे वैसे तो सभी प्रदेशों को लाभ होगा लेकिन जनसंख्या के लिहाज से बड़ा होने के कारण उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा राशि मिलेगी।
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/national-news/budget-2025-you-have-questions-in-your-mind-regarding-new-employment-and-business-know-answers-of-experts-19365473" target="_blank" rel="noopener">Budget 2025: नए रोजगार और व्यवसाय से जुड़े मन में हैं सवाल, जानिए एक्सपर्ट के जवाब
यों होगा केंद्र से हस्तांतरण (करोड़ रुपए में)
राज्य
इस साल मिलना था
इस साल मिलेगा
अगले साल मिलेगा
मध्यप्रदेश
95753
100018
111662
राजस्थान
73504
76778
85716
छत्तीसगढ़
41557
43409
48463
उत्तर प्रदेश
218816
228564
255172
Hindi News / National News / Budget 2025: मध्यप्रदेश को 11643, राजस्थान को 8937 करोड़ ज्यादा मिलेंगे, इन राज्यों की भी बल्ले-बल्ले