‘CM को बयान देना चाहिए’
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास होम डिपार्टमेंट है। इस घटना को लेकर तो उनको सामने आकर बयान देना चाहिए। पटना में 200-200 राउंड गोलियां चलती है तो इसका जिम्मेदार कौन है। अपराधी जो लोग भी है खुलेआम घूम रहे है। पिछले कुछ महीनों के अंदर सीएम ने अपने दो करीबी साथियों को अपनी कलम से बाहर निकालने का काम किया है। बिहार में अपराधियों को पूरा संरक्षण मिल रहा है।
अपराधियों को मिल रहा है संरक्षण
राजद नेता ने आगे कहा कि बिहार में सत्ता में जो लोग है वो पूरी तरह से अपराधियों को संरक्षण दे रहे है। लोगों को बिहार को बचाने का काम करना चाहिए। सब लोगों को मिलकर ऐसी सरकार को हटाना चाहिए। जब हम लोगों की सरकार बनेगी तो एक भी अपराधी नहीं बचेगा। सभी अपराधियों पर कार्रवाई होगी। सबको जेल भेजने का काम किया जाएगा। लॉ एंड ऑर्डर को कैसे दुरुस्त करते है ये हम बिहार की जनता को दिखाने का काम करेंगे। ‘अपराध और भ्रष्टाचार के इंजन की सरकार है’
RJD नेता ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार नहीं बल्कि एक अपराध का इंजन है और एक भ्रष्टाचार का इंजन है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो कह रहे है कि सीएम बाहर निकले, चीजों को देखे और इस घटना पर उनकी क्या राय है वो बोले आखिर खुलेआम अपराधी बाहर क्यों घूम रहे है? यह तो निंदनीय बात है। अगर ये किसी और के राज में हुआ होता तो नेशनल डिबेट और न्यूज डिबेट हो रहा होता। अखबारों के पहले पेज पर ये छापा जाता। अपराध के मामले में सब लोगों को एक साथ आकर सरकार से सवाल पूछना चाहिए। अपराधी बेलगाम क्यों है और लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर कैसे हुआ। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला, देखें वीडियो…