एमपी की चौधरी तो बिहार की अलावरु को जिम्मेदारी
पार्टी ने चुनावी राज्य बिहार में तैयारी को धार देने के लिए युवा नेता कृष्णा अलावरु को प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अलावा हरीश चौधरी को मध्यप्रदेश, बीके हरिप्रसाद को हरियाणा, मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना, रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, के. राजू को झारखंड और अजय कुमार लल्लू को ओडिशा, गिरीश को तमिल नाडु और सप्तगिरि शंकर को त्रिपुरा, मणिपुर, सिक्किम और नगालैंड का प्रभारी बनाया गया है।
इनको किया प्रभारी पद से मुक्त
कांग्रेस ने राजीव शुक्ला, मोहन प्रकाश, देवेंद्र यादव, अजय कुमार, दीपक बाबरिया और भरत सिंह सोलंकी को प्रदेश प्रभारी के दायित्व से मुक्त किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को पूर्व विधायक हर्षवर्धन सपकाल को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है।