‘देश में विचारधारा की लड़ाई है’
कांग्रेस सांसद ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ बीजेपी और आरएसएस के लोग हैं, जो देश में नफरत और हिंसा फैलाते है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और हमारी विचारधारा है। हम लोग ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलते हैं। हमें नफरत, डर और हिंसा वाला हिंदुस्तान नहीं चाहिए। हमें मोहब्बत की दुकान चाहिए।दिल्ली हिंसा का किया जिक्र
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा अरविंद केजरीवाल जो भी मन में आता है कह देते हैं। पहले छोटी सी गाड़ी में आए थे और कहा था नए तरीके की राजनीति करूंगा। इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ गए थे। केजरीवाल ने कहा था दिल्ली को बदल देंगे। जब गरीबों को जरुरत पड़ी तो कहीं नजर नहीं आए। जब दिल्ली में हिंसा हुई तब भी कहीं नहीं दिखे। उन्होंने कहा था साफ राजनीति करूंगा और सबसे बड़ा शराब घोटाला दिल्ला में हुआ है। आपने केजरीवाल जी के घर की तस्वीर भी देख ली, वे ‘शीशमहल’ में रहते हैं। यह भी पढ़ें