scriptCryptocurrency से हुआ 350 करोड़ रुपए से अधिक का लेन-देन, CBI की राजस्थान, दिल्ली, MP सहित सात राज्यों में रेड | Cryptocurrency fraud Transactions Rajasthan Delhi MP worth Rs 350 crore CBI conducted raids in seven states | Patrika News
राष्ट्रीय

Cryptocurrency से हुआ 350 करोड़ रुपए से अधिक का लेन-देन, CBI की राजस्थान, दिल्ली, MP सहित सात राज्यों में रेड

Cyber Crime: CBI के अनुसार इस कार्रवाई में 34.20 लाख रुपए व 38,414 अमरीकी डॉलर जब्त किए गए हैं।

नई दिल्लीJan 24, 2025 / 08:53 pm

Akash Sharma

CBI Raid

CBI Raid in Cyber Crime

Cyber Crime: क्रिप्टोकरेंसी लेन-देन (Cryptocurrency Transaction) और डिजिटल मुद्रा पोंजी योजनाओं में निवेश करवाने का झांसा देकर साइबर ठगी करने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI ) ने सात राज्यों में छापेमारी की। CBI ने सात राज्यों के दिल्ली, राजस्थान, झारखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, और तमिलनाडु में 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। CBI ने चितौड़गढ़, रतलाम, हजारीबाग, बठिंडा, रतलाम, वलसाड, पुदुक्कोट्टई शहरों में यह कार्रवाई की।

करीब 35 लाख रुपए जब्त

CBI ने बताया कि इस कार्रवाई में 34.20 लाख रुपए व 38,414 अमरीकी डॉलर जब्त किए गए। साइबर अपराध का मॉड्यूल चलाने वाले सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने पीडि़त लोगों को ऑनलाइन लोन, ऑनलाइन लक ऑर्डरिंग, UPI धोखाधड़ी और इंटरनेट बैंकिंग घोटाले (Banking Fraud) का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की।
ये भी पढे़ें: Cyber Fraud: महिला ने शेयर मार्केट में मुनाफे के लिए इंस्टाग्राम पर मिले ‘भगवान’ से लिया ‘आशीर्वाद’, गंवाए ₹13 लाख

CBI को मिले आपत्तिजनक दस्तावेज

CBI को 10 ठिकानों पर सर्च में सात मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक टेबलेट, तीन हार्ड डिस्क, 10 पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, सिम कार्ड, डेबिट और ATM कार्ड, ईमेल खाते और कई आपत्तिजनक दस्तावेज सहित महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य मिले। आरोपियों के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों पर कई बैंक खाते और वर्चुअल डिजिटल एसेट वॉलेट पाए गए। दो वर्ष के अंतराल में इन खातों और वॉलेट्स में 350 करोड़ रुपए से ज्यादा के लेन-देन हुए।

Hindi News / National News / Cryptocurrency से हुआ 350 करोड़ रुपए से अधिक का लेन-देन, CBI की राजस्थान, दिल्ली, MP सहित सात राज्यों में रेड

ट्रेंडिंग वीडियो