केजरीवाल पर लगाया घाटाले करने का आरोप
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आलीशान सुविधाओं से लैस 50,000 गज का बंगला बनवाया। अमित शाह आगे कहा कि न केवल 51 करोड़ रुपये का शीश महल बनवाया, बल्कि हज़ारों करोड़ रुपये के घोटाले भी किए गए। शराब घोटाला, 28,000 करोड़ रुपये का जल बोर्ड घोटाला, 5600 करोड़ रुपये का राशन वितरण घोटाला, 4500 करोड़ रुपये का डीटीसी बस घोटाला, 1300 करोड़ रुपये का क्लासरूम घोटाला, बसों में पैनिक बटन का 500 करोड़ रुपये का घोटाला, 571 करोड़ रुपये का सीसीटीवी घोटाला।
दिल्ली में 3G की सरकार
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में 3G की सरकार चल रही है। पहले G से ‘घोटाले वाली सरकार’ दूसरे G से ‘घुसपैठियों को पनाह देनी वाली सरकार’ और तीसरे G से ‘घपले वाली सरकार।’ ‘केजरीवाल ने प्रदूषण मिलाया है’
अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि वे यमुना नदी को साफ करेंगे, छठ पूजा अच्छे से की जाएगी और वे नदी में डुबकी लगाएंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हमने
केजरीवाल के कटआउट को यमुना में डुबकी लगवाई। इसके बाद कटआउट को भी एम्स में भर्ती कराना पड़ा। यमुना में हरियाणा वालों ने कोई जहर नहीं मिलाया है। यमुना में केजरीवाल ने प्रदूषण मिलाया है। हम दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे।
5 फरवरी को होगा मतदान
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है। इन सभी सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। मतदान की जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती थी जबकि बीजेपी ने महज 8 सीटें जीती थी। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीती थी और बीजेपी के खाते में महज तीन सीटें गई। दोनों ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। AAP के मेनिफेस्टो को लेकर क्या बोले सौरभ भारद्वाज, देखें वीडियो…