scriptDelhi Elections: पैसे लेकर बेच द‍िया मेरी सीट का टिकट’, हरीनगर विधानसभा की निर्दलीय प्रत्याशी का केजरीवाल पर गंभीर आरोप | Delhi Elections: Harinagar Assembly independent candidate makes serious allegations against Kejriwal, He sold my seats ticket for money | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Elections: पैसे लेकर बेच द‍िया मेरी सीट का टिकट’, हरीनगर विधानसभा की निर्दलीय प्रत्याशी का केजरीवाल पर गंभीर आरोप

Delhi Elections: हरी नगर विधानसभा सीट पर वर्तमान विधायक और राजकुमारी ढिल्लो ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

भारतFeb 03, 2025 / 09:14 am

Shaitan Prajapat

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम को प्रचार प्रसार ​थम जाएगा। इसी बीच पश्चिमी दिल्ली की हरी नगर विधानसभा सीट पर चुनावी हलचल तेज हो गई है। वर्तमान विधायक और राजकुमारी ढिल्लो ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ढिल्लो ने कहा है कि उनकी विधानसभा सीट का टिकट पैसे लेकर बेच दिया गया। टिकट नहीं मिलने के कारण राजकुमारी ढिल्लो अब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं। इससे पहले वह आप से उम्मीदवार थीं। उनको पार्टी से पहले टिकट दिया गया था, लेकिन बाद में अचानक उनका टिकट काटकर किसी अन्य उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया गया। टिकट कटने के बाद ढिल्लो ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।

‘मोटी रकम लेकर मेरी सीट का टिकट बेच दिया’

राजकुमारी ढिल्लो ने टिकट काटने को राजनीतिक साजिश करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मोटी रकम लेकर उनका टिकट बेचा गया है। उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल पर सीधा आरोप लगाया कि इस मामले में उनके द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने राजनीति में पैसे के खेल को बढ़ावा दिया।
यह भी पढ़ें

Exclusive: 11 साल बाद ‘AAP’ के किले को सबसे बड़ी चुनौती, सत्ता में वापसी के लिए BJP ने रचा चक्रव्यूह


राजकुमारी ढिल्लो ने किया जीत का दावा

हरी नगर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमारी ढिल्लो को चुनाव चिन्ह के रूप में बैट आवंटित हुआ है। इसका वह अपने प्रचार अभियान में इस्तेमाल कर रही हैं। इस चुनाव चिन्ह का उपयोग करते हुए ढिल्लो ने केजरीवाल की तस्वीर वाली बॉल को हवा में मारकर उड़ा दिया। दिल्ली चुनाव में ढिल्लो अपनी जीत का दावा कर रही हैं और कह रही हैं कि जनता उनके साथ है।

2.08 लाख वोटर पहली बार करेंग मतदान

आपको बता दें कि दिल्ली में नई सरकार के गठन के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को परिणाम आएगा। राजधानी में एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं। इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है, जबकि 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं। इस बार​ आप को बीजेपी से कड़ी ​टक्कर मिलती नजर आ रही है।

Hindi News / National News / Delhi Elections: पैसे लेकर बेच द‍िया मेरी सीट का टिकट’, हरीनगर विधानसभा की निर्दलीय प्रत्याशी का केजरीवाल पर गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो