scriptDelhi New CM: ‘BJP का कोई भी विधायक मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं’, आतिशी ने PM मोदी पर साधा निशाना | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi New CM: ‘BJP का कोई भी विधायक मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं’, आतिशी ने PM मोदी पर साधा निशाना

आतिशी ने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली के नागरिकों ने उम्मीद की थी कि 9 फरवरी तक भाजपा अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर देगी और 10 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा।

भारतFeb 17, 2025 / 03:31 pm

Shaitan Prajapat

Delhi New CM: देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बावजूद बीजेपी 10 में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं कर पाई है। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है। दिल्ली का सीएम कौन बनेगा, इसलिए पार्टी में मंथन जारी है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोला है। कालकाजी से विधायक आतिशी का कहना है कि दिल्ली के चुनाव परिणाम आए हुए 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अब तक मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है।

मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं घोषित कर पाई भाजपा

आतिशी ने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली के नागरिकों ने उम्मीद की थी कि 9 फरवरी तक भाजपा अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर देगी और 10 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके बाद दिल्ली की समस्याओं को सुलझाने का काम शुरू हो जाएगा, लेकिन 10 दिन बाद भी भाजपा की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया है।

‘बीजेपी का कोई भी विधायक सीएम बनने के लायक नहीं’

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि 17 फरवरी को आज 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन भाजपा को मुख्यमंत्री का चेहरा चुनने में कोई सफलता नहीं मिल पाई। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह समझ में आ गया है कि उनके पास 48 विधायकों में से कोई भी मुख्यमंत्री बनने योग्य नहीं है।
यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें
नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में 18 मौतें: बहन खोने वाले एक भाई की आपबीती- वह तो प्लेटफॉर्म के बाहर ही मर गई, डेढ़ घंटे तक कहीं नहीं था प्रशासन

‘भाजपा का एकमात्र लूटना और जनता को धोखा देना’

आतिशी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके विधायकों को सिर्फ एक ही काम है और वो है दिल्ली के खजाने को लूटना और जनता को धोखा देना। भाजपा के 15 साल के शासन के दौरान दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के पार्षदों ने भी भ्रष्टाचार और लूटपाट में कोई कसर नहीं छोड़ी। बीजेपी ने एमसीडी को कंगाल कर डाला है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी अपने पार्टी के किसी विधायक पर भरोसा नहीं कर पाए। ऐसे में मुख्यमंत्री के लिए नाम तय करने में समय लग रहा है।

Hindi News / National News / Delhi New CM: ‘BJP का कोई भी विधायक मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं’, आतिशी ने PM मोदी पर साधा निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो