इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज
दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ रही है। तापमान में भी लगातार गिरावट जारी है। गुरुवार को 10.2 डिग्री सेल्सियस के साथ इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार रात का तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम का अब तक का दूसरा और तीसरा सबसे कम तापमान रहा।
कोहरे की चादर, सर्द हवा
आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान साल 2023 में तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस और 2022 में 11.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था। कोहरे की चादर में लिपटे और सर्द हवा से परेशान शहर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन के वक्त आर्द्रता का स्तर 80 से 64 प्रतिशत के बीच रहा। सफदरजंग हवाई अड्डे पर हल्का कोहरा छाया
आईएमडी के मुताबिक 21 नवंबर की सुबह सफदरजंग हवाई अड्डे पर हल्का कोहरा छाया रहा। सफदरजंग हवाई अड्डे पर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 600 मीटर की सबसे कम दृश्यता दर्ज की गई, जो उसके बाद सुधरकर साढ़े नौ बजे 700 मीटर हो गई। दोपहर में मुख्य रूप से दक्षिण-पश्चिम दिशा से 8 किमी प्रति घंटे से कम गति से हवाएं चल रही थीं।
‘बहुत खराब’ श्रेणी में वायु गुणवत्ता
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जहां क्षेत्र में धुंध की एक पतली परत छाई रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 7.15 बजे तक दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 371 रहा। एनसीआर के अन्य शहरों में, फरीदाबाद में एक्यूआई 263, गुरुग्राम में 281, गाजियाबाद में 274, ग्रेटर नोएडा में 234 और नोएडा में 272 रहा।
सात इलाकों में AQI का स्तर 400 और 450 के बीच
दिल्ली के सात इलाकों में AQI का स्तर 400 से ऊपर और 450 के बीच रहा। आनंद विहार में यह 410, बवाना में 411, जहांगीरपुरी में 426, मुंडका में 402, नेहरू नगर में 410, शादीपुर में 402 और वजीरपुर में 413 रहा। दिल्ली के अन्य अधिकांश हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा – अलीपुर में 389, अशोक विहार में 395, आया नगर में 369, बुराड़ी क्रॉसिंग में 369, चांदनी चौक में 369, मथुरा रोड में 333, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 373, आईजीआई एयरपोर्ट में 357, दिलशाद गार्डन में 320, आईटीओ में 344 और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 342 रहा।