scriptदरभंगा में DTO की गाड़ी को मारी टक्कर, SI की मौत, 30 फीट खाई में पलटी बोलेरो | DTO's car hit in Darbhanga, SI died, Bolero overturned in 30 feet deep ditch | Patrika News
राष्ट्रीय

दरभंगा में DTO की गाड़ी को मारी टक्कर, SI की मौत, 30 फीट खाई में पलटी बोलेरो

Bihar News: हादसा सुबह करीब 6 बजे उस समय हुआ, जब डीटीओ की टीम नियमित वाहन जांच अभियान में लगी थी। मब्बी थाना के SHO के अनुसार, एक अज्ञात वाहन ने बोलेरो को इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई।

दरभंगाJul 01, 2025 / 10:01 pm

Ashib Khan

दरभंगा में सड़क हादसे में एसआई की हुई मौत (Photo-Patrika)

Road Accident In Darbhanga: बिहार के दरभंगा जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरभंगा-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-27) पर मब्बी थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास डीटीओ (जिला परिवहन कार्यालय) की गाड़ी को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि डीटीओ की बोलेरो गाड़ी सड़क से करीब 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी। वहीं हादसे में सब-इंस्पेक्टर (ESI) मुन्ना कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें कि हादसा सुबह करीब 6 बजे उस समय हुआ, जब डीटीओ की टीम नियमित वाहन जांच अभियान में लगी थी। मब्बी थाना के SHO के अनुसार, एक अज्ञात वाहन ने बोलेरो को इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में SI मुन्ना कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। 
घायल कर्मचारियों, अजय कुमार और रवि कुमार को तुरंत दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (DMCH) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही डीटीओ कार्यालय के मोटर वाहन निरीक्षक सतीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा सके। 
यह भी पढ़ें

मणिपुर के चुराचांदपुर में गोलीबारी, चार लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर मोटरयान निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि अधिकारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Hindi News / National News / दरभंगा में DTO की गाड़ी को मारी टक्कर, SI की मौत, 30 फीट खाई में पलटी बोलेरो

ट्रेंडिंग वीडियो