scriptBihar Bandh: बिहार बंद के चलते वंदे भारत, नमो भारत, संपर्क क्रांति समेत इन ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित, यहां देखें पूरी लिस्ट | Due to Bihar bandh, the operation of these trains including Vande Bharat, Namo Bharat, Sampark Kranti was affected | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar Bandh: बिहार बंद के चलते वंदे भारत, नमो भारत, संपर्क क्रांति समेत इन ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bihar Bandh: वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर महागठबंधन ने 9 जुलाई को बिहार बंद बुलाया। बिहार बंद के चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ।

पटनाJul 09, 2025 / 05:11 pm

Ashib Khan

बिहार बंद के चलते कई ट्रेनें हुई प्रभावित (Photo-IANS)

Bihar Bandh: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने प्रदेश में मतदाता सूची पुनरीक्षण का फैसला लिया है। विपक्ष ने चुनाव आयोग के इस फैसले का विरोध किया। वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर महागठबंधन ने 9 जुलाई को बिहार बंद बुलाया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए। राहुल गांधी के अलावा राजद नेता तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत अन्य नेता भी शामिल हुए। SIR के विरोध में बिहार बंद के दौरान कई ट्रेनें रोक दी गई। आइए जानते है कौन-कौन सी ट्रेनें बिहार बंद के दौरान प्रभावित हुई है…
क्रम संख्यामंडलस्टेशनसेक्शनआंदोलनकारियों की संख्याकब सेकब तकप्रभावित ट्रेनें
1दानापुरबिहियाडीडीयू-बिहटा5005.5006.0512392 श्रमजीवी एक्स्प्रेस
12295 संघमित्रा एक्सप्रेस
63262 बक्सर-फतुहा मेमू
2दानापुरबिहियाडीडीयू-बिहटा45-5006.1306.2312333 विभूति एक्सप्रेस
3दानापुरसचिवालय हाल्टबिहटा-दानापुर10008.5309.0063214 आरा-पटना मेमू
4समस्तीपुरदरभंगासमस्तीपुर-जयनगर2006.1606.2494803 नमो भारत एक्सप्रेस
5समस्तीपुरनरपतगंजफारबिसगंज-निर्मली10-2005.5506.0413211 जोगबनी-दानपुर एक्सप्रेस
6समस्तीपुरथरबिटियासहरसा-दरभंगा45-5007.3307.5063378 सहरसा-लहेरियासराय मेमू
7समस्तीपुरदरभंगासमस्तीपुर-जयनगर5007.5708.1812565 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
8समस्तीपुरदरभंगा समपार संख्या-26समस्तीपुर-जयनगर4008.2008.2512565 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
9समस्तीपुरमधुबनीसमस्तीपुर-जयनगर50-6007.4508.2313165 गंगा सागर एक्सप्रेस
14673 शहीद एक्सप्रेस
10समस्तीपुरकपरपुरा समपार संख्या 107 स्पेशलमुजफ्फरपुर-पनियहवा20-2510.2410.5226502 वंदे भारत एक्सप्रेस
11समस्तीपुरदौरम मधेपुरासहरसा-पूर्णिया कोर्ट10-1507.1007.1575258 सहरसा-पूर्णिया डेमू
12समस्तीपुरपरसा बसुआरीलहेरियासराय-सुपौल20-2508.4809.0863379 लहेरियासराय-सहरसा मेमू

अब तक प्रभावित ट्रेनें

Bihar Bandh train

10 हजार करोड़ का हुआ नुकसान

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार बंद के दौरान प्रदेश में बैंककर्मियों की हड़ताल के चलते करीब 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। प्रदेश में ग्रामीण बैंक के कर्मी हड़तला में शामिल हुए। 

ये लोकतंत्र में भरोसा करने वाले लोग नहीं- BJP

राहुल गांधी के बिहार दौरे और महागठबंधन द्वारा ‘बिहार बंद’ पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा ये लोग कामचोर लोग हैं। ये लोग कभी मेहनत नहीं कर सकते। बिहार के लोगों ने सहमति दे दी कि हम समीक्षा कराएंगे। ये लोग राजकुमार लोग हैं। गांधी परिवार का राजकुमार और लालू यादव का राजकुमार…ये लोकतंत्र में भरोसा करने वाले लोग नहीं हैं।

Hindi News / National News / Bihar Bandh: बिहार बंद के चलते वंदे भारत, नमो भारत, संपर्क क्रांति समेत इन ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित, यहां देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो