भूकंप से लोगों में दशहत का माहौल
स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुकवार शाम को भूकंप के झटके महसूस हुए। अचानक धरती हिलने से लोगोें में दहशत का माहौल बना गया। राहत की बात यह है कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। एनसीएस के अनुसार, शुक्रवार शाम 7:49 बजे झज्जर में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। बीते दिन दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। यह भूकंप गुरुवार सुबह 9:04 बजे आया था। इसकी तीव्रता 4.1 और केंद्र हरियाणा का झज्जर ही था। झज्जर स्थानीय निवासियों का कहना है कि भूकंप के झटकों से लोग डरे गए। उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र भी झज्जर ही बताया गया था। आज भी हमने भूकंप के झटके महसूस किए। हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि वह हमें आशीर्वाद दे। झज्जर के अलावा गुरुवार को पड़ोसी रोहतक और गुरुग्राम जिलों, पानीपत, हिसार, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके
दिल्ली के स्थानीय निवासी अर्जुन ने कुछ मिनट पहले भूकंप के झटके महसूस किए थे। अर्जुन ने कहा कि मैंने भूकंप के झटके महसूस किए। मुझे मौत का डर नहीं है, लेकिन प्राकृतिक आपदाओं के मामले में हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। हम केवल सावधानी बरत सकते हैं।