scriptEducation Budget 2025: शिक्षा बजट में इतने प्रतिशत की वृद्धि, जानिये इस साल कितने लाख करोड़ रुपये मिले, क्या है पिछले पांच साल का रिकॉर्ड? | Education Budget 2025 Education budget increased by more than 6 percentage what is the record of the last five years | Patrika News
राष्ट्रीय

Education Budget 2025: शिक्षा बजट में इतने प्रतिशत की वृद्धि, जानिये इस साल कितने लाख करोड़ रुपये मिले, क्या है पिछले पांच साल का रिकॉर्ड?

Budget 2025: पिछले वर्ष शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार से जुड़े कार्यक्रमों के लिए कुल 1.48 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किए गए थे।

भारतFeb 01, 2025 / 03:55 pm

Anurag Animesh

Education Budget 2025

Education Budget 2025

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट 2025 ;पेश किया। निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवां बजट पेश किया है। इस बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए कुल 1,28,650.05 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 6.65% अधिक है। पिछले वर्ष शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार से जुड़े कार्यक्रमों के लिए कुल 1.48 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किए गए थे। इसमें स्कूली और उच्च शिक्षा के लिए लगभग 1.21 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था।
अगले साल मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 सीटें जोड़ी जाएंगी,साथ ही अगले पांच वर्षों में 75,000 सीटें जोड़ी जाएंगी।

सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दी जाएगी

Education Budget 2025: कौशल विकास के लिए 5 राष्ट्रीय केंद्र

वित्त मंत्री ने वैश्विक विशेषज्ञता के साथ कौशल के लिए पांच राष्ट्रीय केंद्र स्थापित करने की घोषणा की।

Budget 2025: तकनीकी रिसर्च के लिए 10,000 फ़ेलोशिप
अगले 5 वर्षों में आईआईटी और आईआईएससी में तकनीकी रिसर्च के लिए 10,000 से अधिक फेलोशिप प्रदान की जाएंगी।

Budget 2025: पांच आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा

सरकार पांच आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार करेगी और आईआईटी पटना का विस्तार करेगी।
Budget 2025: भारतीय भाषा पुस्तक योजना
सरकार स्कूलों और उच्च शिक्षा के लिए भारतीय भाषा की पुस्तकों को डिजिटल रूप प्रदान करने के लिए भारतीय भाषा पुस्तक योजना शुरू करेगी।

Budget 2025: जानिए पिछले पांच साल का क्या था शिक्षा बजट

2020 – शिक्षा क्षेत्र को 99,311.52 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।

2021- 93,224.31 करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 6 प्रतिशत की कमी थी।


2022 – शिक्षा क्षेत्र को 1,04,277.72 करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जो 2021 से काफी अधिक है। विभिन्न अन्य आवंटनों के अलावा शिक्षक प्रशिक्षण, KVSऔर NVS पर ध्यान केंद्रित किया गया।

2023- इस साल शिक्षा मंत्रालय को 1,12,899.47 करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जो पिछले वर्ष से 13 प्रतिशत अधिक थी।


2024- शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया।

Hindi News / National News / Education Budget 2025: शिक्षा बजट में इतने प्रतिशत की वृद्धि, जानिये इस साल कितने लाख करोड़ रुपये मिले, क्या है पिछले पांच साल का रिकॉर्ड?

ट्रेंडिंग वीडियो