scriptGold Smuggling Case: 14.8 किलो सोने के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ी अभिनेत्री, पिता हैं डीजीपी | Gold Smuggling Case: Actress caught at airport with 14.8 kg gold, father is DGP | Patrika News
राष्ट्रीय

Gold Smuggling Case: 14.8 किलो सोने के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ी अभिनेत्री, पिता हैं डीजीपी

Actress Ranya Rao Arrested: डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक एक्ट्रेस ने ज्यादातर सोना अपने शरीर में पहना हुआ था, इसके अलावा उन्होंने अपने कपड़ों में गोल्ड बार्स छिपा रखे थे। 

बैंगलोरMar 05, 2025 / 11:02 am

Ashib Khan

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार

Gold Smuggling Case: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय ने सोने की तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एयरपोर्ट पर कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को 14.8 किलो सोना बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, कन्नड़ अभिनेत्री लगातार अपनी इंटरनेशनल ट्रिप्स के कारण DRI की निगरानी में थीं। 

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा 

बता दें कि एक्ट्रेस को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक एक्ट्रेस ने ज्यादातर सोना अपने शरीर में पहना हुआ था, इसके अलावा उन्होंने अपने कपड़ों में गोल्ड बार्स छिपा रखे थे। 

पुलिस कर रही जांच

मामले में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या वह अकेली ऐसा कर रही थी या दुबई और भारत के बीच चल रहे किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थी। पुलिस के अनुसार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा करने के बाद उनके रडार पर आई। 
जयपुर एयरपोर्ट पर भी कुछ वक्त पहले सोना तस्करी का मामला सामने आया था।

एक्ट्रेस ने पुलिस से घर पहुंचाने के लिए कहा

एक्ट्रेस रान्या राव दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची थीं। उनकी लगातार अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के कारण उन पर निगरानी रखी जा रही थी। पुलिस को यह देखकर संदेह हुआ कि वह 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा कर चुकी है। वहीं फ्लाइट से उतरने के बाद रान्या राव ने पुलिस महानिदेशक की बेटी होने का दावा किया था और पुलिस कर्मियों से संपर्क कर उसे घर तक पहुंचाने के लिए कहा। 

कौन है रान्या राव

रान्या राव कन्नड़ अभिनेत्री है। इसके अलावा वह मॉडल भी है। रान्या राव कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के महानिदेशक के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। साल 2014 में रान्या राव ने फिल्म मणिक्या से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में साउथ के फेमस एक्ट्रेस किच्चा सुदीप भी थे। हालांकि रान्या राव का करियर कुछ खास नहीं चल पाया है। रान्या राव आखिरी बार 2017 में साउथ की फिल्म में नजर आई थी। 

Hindi News / National News / Gold Smuggling Case: 14.8 किलो सोने के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ी अभिनेत्री, पिता हैं डीजीपी

ट्रेंडिंग वीडियो