scriptबिहार में महिला से दुर्व्यवहार: तलवों में कीलें, हाथ में सलाइन ड्रिप… सड़क से लेकर सदन तक हुई इस हैवानियत की चर्चा | Woman brutal crime in nalanda Bihar Nails in soles saline drip in hands assembly nitish kumar | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार में महिला से दुर्व्यवहार: तलवों में कीलें, हाथ में सलाइन ड्रिप… सड़क से लेकर सदन तक हुई इस हैवानियत की चर्चा

Bihar Crime: बिहार के नालंदा में महिला के साथ हुई इस भयानक बर्बरता पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार सीएम पर निशान साधा।

पटनाMar 06, 2025 / 04:43 pm

Akash Sharma

Bihar Crime

Bihar Crime

Bihar Crime: बिहार के नालंदा में एक रूह कंपाने वाली घटना सामने आई है। यहां महिला के साथ हुई बर्बरता ने सारी हदें पार कर दी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जनपद में एक महिला का शव मिला है। महिला के पैरों में कीले ठोंकी गई थीं और पूरे शरीर पर जख्म के निशान थे। हरनौत प्रखंड अंतर्गत सरथा पंचायत के बहादुरपुर गांव के पास नेशनल हाईवे (30 A) के किनारे इस भीवत्स शव मिलने की घटना से आम जनता से लेकर पुलिस तक हर कोई हैरान है।

पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बना केस

महिला की दाहिनी हथेली पर सलाइन ड्रिप लगी थी। आशंका जताई जा रही है कि पीड़िता प्रेग्नेंट थी और उसका इलाज चल रहा था। महिला को सलाइन ड्रिप चढ़ाई जा रही थी। बता दें कि इस मामले में पुलिस के हाथ बिलकुल खाली हैं। यह मामला अभी तक अनसुलझी पहेली बना हुआ है। पुलिस मामले में जांच कर रही है कि महिला को किस अस्पताल में भर्ती किया गया था और उसकी मौत कैसे हुई। महिला के दोनों तलवों में कुल 9 कीलें ठुकीं हुई मिली हैं। हालांकि, हैरानी की बात ये है कि एक भी कील में खून लगा नहीं मिला है।

एक भी खून का धब्बा नहीं मिला

चण्डी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि नालंदा के हरनौत प्रखंड अंतर्गत सरथा पंचायत के बहादुरपुर गांव के पास नेशनल हाईवे (30 A) के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भिजवा गया है। पीड़ित महिला की उम्र करीब 26 वर्ष प्रतीत हो रही थी। महिला का जहां जहां शव पाया गया वहां एक भी खून का धब्बा नहीं मिला है।

CM नीतीश कुमार को शर्म ही नहीं आती- तेजस्वी यादव

बिहार के नालंदा में मिली महिला की लाश पर विधानसभा में विपक्ष के नेताओं ने हंगामा किया। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी बिहार सीएम पर निशान साधा। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘महिला अत्याचार और उत्पीड़न में बिहार टॉप पर है। सीएम नीतीश कुमार को शर्म है कि आती ही नहीं! उनके गृह जिला में घटित इस रूह कंपकंपाने वाले वीभत्स कांड और दरिंदगी से भी अगर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता तो वह इंसान है नहीं। वैसे इस घटना को भी बेशर्म भाजपाई और NDA के सत्ता के लालची लोग इसे राम राज्य की मंगलकारी घटना ही बतायेंगे?’

Hindi News / National News / बिहार में महिला से दुर्व्यवहार: तलवों में कीलें, हाथ में सलाइन ड्रिप… सड़क से लेकर सदन तक हुई इस हैवानियत की चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो