घरेलू बिजली की मांग सबसे ज्यादा
वर्तमान में उद्योग, घर और कृषि भारत की कुल बिजली खपत का क्रमशः 33 प्रतिशत, 28 प्रतिशत और 19 प्रतिशत हिस्सा हैं। दिल्ली स्थित थिंक टैंक काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर में वरिष्ठ कार्यक्रम प्रमुख दिशा अग्रवाल के अनुसार, पिछले एक दशक में घरेलू बिजली की मांग सबसे तेजी से बढ़ी है। घरेलू बिजली खपत का हिस्सा 2012-13 में 22 प्रतिशत से बढ़कर 2022-23 में 25 प्रतिशत हो गया। विशेषज्ञों का कहना है कि इस वृद्धि का श्रेय आर्थिक विकास और बढ़ते तापमान के कारण शीतलन की बढ़ती ज़रूरत को दिया जा सकता है।
40 से 50 प्रतिशत तक बढ़ी एयर कंडीशनर की बिक्री
अग्रवाल ने कहा कि 2024 की गर्मियों में रिकॉर्ड तोड़ तापमान के बीच रूम एयर कंडीशनर की बिक्री में साल-दर-साल 40 से 50 प्रतिशत की वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि भारत को अब लंबे समय तक चलने वाली गर्मी और 9-10 प्रतिशत की पीक बिजली मांग वृद्धि के लिए तैयार रहना होगा। विश्लेषण से पता चलता है कि यह पीक मांग केवल कुछ समय के लिए ही रहेगी। यह भी पढ़ें