scriptillegal deportation: ‘हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं,’ संसद में बोले जयशंकर, 2009 से अब तक के आंकड़े किए पेश | Illigal deportations: 'We are in talks with the US government,' Jaishankar said in Parliament, presented figures from 2009 till now | Patrika News
राष्ट्रीय

illegal deportation: ‘हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं,’ संसद में बोले जयशंकर, 2009 से अब तक के आंकड़े किए पेश

S Jaishankar: विदेश मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वापस लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ बैठें और पता लगाएं कि वे अमेरिका कैसे गए, एजेंट कौन था और हम कैसे सावधानी बरतें ताकि यह फिर न हो।

भारतFeb 06, 2025 / 06:43 pm

Ashib Khan

Jaishankar in Rajya Sabha

Jaishankar in Rajya Sabha

illegal deportation: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को निर्वासित किए जाने के मुद्दें पर गुरुवार को राज्यसभा में जवाब दिया। विदेश मंत्री ने कहा कि हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो। उन्होंने कहा कि यह सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रहते पाए जाते हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाए।

‘डिपोर्टेशन की कार्रवाई नई नहीं’

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि डिपोर्टेशन की ये कार्रवाई कोई नई नहीं है। आज से पहले भी गैर कानूनी तरीके से लोग किसी भी दूसरे देश में रहते हुए पाए जाते थे, उन्हें उनके देश भेजा जाता था। विदेश मंत्री ने आगे कहा कि मोबिलिटी और माइग्रेशन किसी देश को आगे बढ़ाने में काफी अहम भूमिका निभाती है। 

अधिकारियों को दिए निर्देश

विदेश मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वापस लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ बैठें और पता लगाएं कि वे अमेरिका कैसे गए, एजेंट कौन था और हम कैसे सावधानी बरतें ताकि यह फिर न हो।
यह भी पढ़ें

जयशंकर का राहुल पर पलटवार, कहा- मेरी अमेरिकी यात्रा पर झूठ बोल रहे नेता प्रतिपक्ष

विदेश मंत्री ने 2009 से अब तक के गिनाए आंकड़ें

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 2009 से डिपोर्ट किए गए भारतीयों की पूरी लिस्ट सदन में रखी। 

साललोगों की संख्या
2009734
2010799
2011597
2012530
2013550
2014591
2015708
20161303
20171024
20181180
20192042
20201889
2021805
2022862
2023670
20241368
2025104

डिपोर्टेशन पर संयुक्त राष्ट्र की संधि का किया जिक्र

राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र की संधि का भी जिक्र किया। एस जयशंकर ने कहा कि ये लीगल माइग्रेशन को सपोर्ट करने और इलीगल माइग्रेशन को हतोस्ताहित करने के लिए है। डिपोर्टेशन के मामले पर हम लगातार अमेरिकी सरकार से संपर्क में हैं ताकि भारतीयों के साथ किसी तरह का अमानवीय बर्ताव ना हो सके। 

Hindi News / National News / illegal deportation: ‘हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं,’ संसद में बोले जयशंकर, 2009 से अब तक के आंकड़े किए पेश

ट्रेंडिंग वीडियो