scriptप्रेमिका ने युवक का धर्मांतरण करवाकर मुस्लिम रीति-रिवाजों से की शादी, फिर दी रेप की धमकी, जानें पूरा मामला | In Karnataka, the girlfriend converted the young man and married him according to Muslim customs, then threatened to rape him | Patrika News
राष्ट्रीय

प्रेमिका ने युवक का धर्मांतरण करवाकर मुस्लिम रीति-रिवाजों से की शादी, फिर दी रेप की धमकी, जानें पूरा मामला

Karnataka Conversion Case: व्यक्ति ने दावा किया कि शादी के दौरान उसकी जानकारी के बिना उसका नाम बदल दिया गया।

भारतJul 17, 2025 / 03:51 pm

Ashib Khan

पति ने पत्नी पर लगाया जबरन धर्मांतरण का आरोप (Photo-AI)

Karnataka Conversion Case: कर्नाटक में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी पर जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। साथ ही युवक ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि ऐसा नहीं करने पर वह रेप का केस करने की भी धमकी देती थी। गडग जिला निवासी विशाल कुमार गोकवी ने बताया कि वह तहसीन होसामनी के साथ तीन साल तक रिलेशनशिप में था और नवंबर 2024 में कोर्ट मैरिज की। 

संबंधित खबरें

मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ शादी का बनाया दवाब

विशाल कुमार ने कहा कि कोर्ट मैरिज करने के बाद भी होसामनी ने मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ शादी करने का दवाब बनाया। होसामनी द्वारा दबाव बनाने के बाद 25 अप्रेल को हमने मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली थी। 

मौलवी ने कराया धर्म परिवर्तन

वहीं व्यक्ति ने दावा किया कि शादी के दौरान उसकी जानकारी के बिना उसका नाम बदल दिया गया। इसके अलावा व्यक्ति ने यह भी कहा कि इस दौरान एक मौलवी ने अनजाने में उसका धर्म परिवर्तन भी कर दिया। 

परिवार के दवाब में किया मना

व्यक्ति ने दावा किया उसने मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी करने के बाद होसामनी को हिंदू रीति-रिवाज से 5 जून को शादी करने के लिए कहा था। पहले तो वह इस पर राजी हो गई थी लेकिन परिवार के दवाब में बाद में मना कर दिया। व्यक्ति ने कहा कि पत्नी होसामनी ने उसे धमकी दी है कि यदि वह इस्लाम धर्म कबूल नहीं करता है तो उस पर रेप का मामला दर्ज करा देगी। 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस मामले में पुलिस ने विशाल कुमार गोकवी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 

Hindi News / National News / प्रेमिका ने युवक का धर्मांतरण करवाकर मुस्लिम रीति-रिवाजों से की शादी, फिर दी रेप की धमकी, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो