scriptलुधियाना में खराब आम बताकर बोरी में भरकर सड़क पर फेंकी लड़की की लाश, जानें फिर क्या हुआ | In Ludhiana, the body of a girl was stuffed in a sack and thrown on the road after being declared as rotten mangoes | Patrika News
राष्ट्रीय

लुधियाना में खराब आम बताकर बोरी में भरकर सड़क पर फेंकी लड़की की लाश, जानें फिर क्या हुआ

बोरी में युवती की लाश देखकर रेहड़ी वाले ने तुरंत शोर मचा दिया। रेहड़ी वाले का शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

लुधियानाJul 09, 2025 / 06:14 pm

Ashib Khan

लुधियाना में लड़की के शव को बोरी में भरकर फेंका (Photo-Patrika)

Ludhiana Crime: पंजाब के लुधियाना में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की हत्या कर नीले ड्रम में भरकर खाली प्लाट में फेंक दिया था। अब एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, फिरोजपुर रोड पर एक सड़क पर दो बाइक सवार युवकों ने एक बोरी फेंकी, जिसमें एक युवती की लाश थी। इस भयावह घटना का खुलासा तब हुआ, जब एक रेहड़ी वाले ने संदेह के आधार पर बोरी की जांच की और उसमें युवती का शव पाया। 

क्या है पूरा मामला

फिरोजपुर रोड पर दो युवक बाइक पर आए और सड़क पर एक बोरी फेंककर तेजी से भाग गए। वहां मौजूद एक रेहड़ी वाले ने जब उनसे बोरी के बारे में पूछा- बोरी में क्या है। तब उन्होंने कहा कि बोरी में “खराब आम” हैं। रेहड़ी वाले को यह जवाब संदिग्ध लगा, और उसने बोरी खोलकर देखी। बोरी में खराब आम की जगह एक युवती की लाश थी। 

पुलिस को दी सूचना

बोरी में युवती की लाश देखकर रेहड़ी वाले ने तुरंत शोर मचा दिया। रेहड़ी वाले का शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जब लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो दोनों हाथापाई कर भाग गए। हालांकि इस दौरान दोनों युवक अपनी नीले रंग की बाइक वहीं पर छोड़ गए। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश कर रही है। अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा। 

नीले ड्रम में मिली थी व्यक्ति की लाश

बता दें कि लुधियाना में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की नीले ड्रम में लाश मिली थी। आरोपियों ने युवक की हत्या कर उसके शव को नीले ड्रम में भरकर एक खाली प्लाट में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Hindi News / National News / लुधियाना में खराब आम बताकर बोरी में भरकर सड़क पर फेंकी लड़की की लाश, जानें फिर क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो