जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष को हटाया
जदयू ने कहा कि वीरेंद्र सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में पदमुक्त किया गया है। मणिपुर में बीजेपी सरकार को समर्थन जारी रहेगा।
जदयू मणिपुर के साथ बिहार और केंद्र में भी पूरी मजबूती से बीजेपी का साथ खड़ा है। गौरतलब है कि 2022 में मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में जद-यू के 6 विधायक जीते थे। इनमें से पांच भाजपा में शामिल हो गए थे।
पहले पत्र में कही थी ये बात
इससे पहले जेडीयू द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि जनता दल (यूनाइटेड) मणिपुर इकाई मणिपुर में बीजेपी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का समर्थन नहीं करती है और हमारे एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर को सदन में विपक्षी विधायक के रूप में माना जाएगा।
केंद्र सरकार में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका है
JDU नेता नीरज कुमार ने कहा कि JDU NDA का अभिन्न अंग है, केंद्र सरकार में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका है। मणिपुर की राज्य युनिट ने जहां उनके एक विधायक ने निर्णय लिया पार्टी ने तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की। हम NDA के अभिन्न अंग हैं, कोई दरार नहीं है। तुरंत कार्रवाई की गई है। बिहार में ‘2025 से 30 फिर से नीतीश’, यह तो NDA का नारा है। ‘हमने NDA का समर्थन किया है’
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा यह भ्रामक और निराधार है। पार्टी ने इसका संज्ञान लिया है और पार्टी की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष को उनके पद से मुक्त कर दिया गया है। हमने NDA का समर्थन किया है और मणिपुर में NDA सरकार को हमारा समर्थन जारी रहेगा। मणिपुर इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व से कोई संवाद नहीं किया, उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया। उन्होंने (मणिपुर जेडीयू प्रमुख) खुद ही पत्र लिखा था। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और उन्हें पद से मुक्त कर दिया गया है। हम NDA के साथ हैं और राज्य इकाई मणिपुर के लोगों की सेवा करती रहेगी और राज्य के विकास में योगदान देगी। बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान, देखें वीडियो…