पुलिस और जन सुराज कार्यकर्ताओं में झड़प, लाठीचार्ज का आरोप
प्रदर्शन के दौरान जैसे ही जन सुराज के सैकड़ों समर्थक चितकोहरा गोलंबर के पास पहुंचे, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान दोनों ओर से धक्का-मुक्की हुई। जन सुराज का आरोप है कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और यातायात बाधित न हो।ये जंग की शुरुआत है, इनका जीना हराम कर देंगे – प्रशांत किशोर
घटना के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, अभी तो जंग की शुरुआत है। इनका जीना हराम कर देंगे। अभी तीन महीने बाकी हैं। बिहार की जनता बदलाव चाहती है और इन भ्रष्टाचारियों को सत्ता से हटाना चाहती है। ये लोग सदन और पुलिस के पीछे छिपकर नहीं बच सकते।तीन प्रमुख मुद्दों पर घेराव, एक करोड़ हस्ताक्षर जुटाने का अभियान
जन सुराज पार्टी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह प्रदर्शन तीन प्रमुख मुद्दों को लेकर किया जा रहा है:— गरीब परिवारों को दो लाख रुपये रोजगार सहायता राशि नहीं मिलना।
— दलित भूमिहीन परिवारों को तीन डिसमिल जमीन का वितरण न होना।
— भूमि सर्वेक्षण में व्यापक भ्रष्टाचार।