scriptइस दिन होगी ‘One Nation One Election’ विधेयक पर JPC की अगली बैठक, जानें तारीख | JPC next meeting on One Nation One Election bill will be held on 31 January 2025 | Patrika News
राष्ट्रीय

इस दिन होगी ‘One Nation One Election’ विधेयक पर JPC की अगली बैठक, जानें तारीख

One Nation One Election: एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति की दूसरी बैठक 31 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। बैठक नई दिल्ली में संसद एनेक्सी भवन के मुख्य समिति कक्ष में दोपहर 3 बजे बुलाई जाएगी।

नई दिल्लीJan 21, 2025 / 05:04 pm

Devika Chatraj

One Nation One Election: एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति की दूसरी बैठक, जिसे ‘संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक’, 2024 के रूप में भी जाना जाता है, 31 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। बैठक नई दिल्ली में संसद एनेक्सी भवन के मुख्य समिति कक्ष में दोपहर 3 बजे बुलाई जाएगी। ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक पर पहली बैठक 8 जनवरी को आयोजित की गई थी, जिसमें प्रस्तावित कानून को लेकर सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच गहन बहस हुई थी।
One Nation One Election:
कानून और न्याय मंत्रालय के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने समिति के समक्ष एक विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें विधेयक की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को रेखांकित किया गया और 1950 के दशक से इसके प्रारूपण को प्रभावित करने वाले सुधारों पर प्रकाश डाला गया। प्रस्तुति में चुनाव संबंधी लागतों को कम करने और शासन की स्थिरता सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। सूत्र के अनुसार, मंत्रालय की प्रस्तुति के बाद, विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने अपने विचार दिए और कई मुद्दे उठाए, जो उनकी पार्टी के एजेंडे के लिए चिंता का विषय हैं।

ये होंगे शामिल

जेपीसी को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक की जांच करनी है, जिसमें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और मनीष तिवारी, एनसीपी की सुप्रिया सुले, टीएमसी के कल्याण बनर्जी और भाजपा के पीपी चौधरी, बांसुरी स्वराज और अनुराग सिंह ठाकुर सहित लोकसभा के सदस्य शामिल हैं। राज्यसभा के सदस्य भी पैनल का हिस्सा हैं।

शीतकालीन सत्र के दौरान दो विधेयक पारित

एक राष्ट्र एक चुनाव को प्राप्त करने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में दो विधेयक संविधान 129वां संशोधन विधेयक, 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून संशोधन विधेयक, 2024 पेश किए गए थे। वे देश भर में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव का प्रस्ताव करते हैं। इसे विधेयक की जांच और चर्चा के लिए जेपीसी को भेजा गया था।

संघीय ढांचे के खिलाफ एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक

विपक्षी सदस्य संशोधनों का विरोध कर रहे हैं और उनका तर्क है कि प्रस्तावित बदलाव से सत्तारूढ़ दल को असंगत रूप से लाभ हो सकता है, जिससे उसे राज्यों में चुनावी प्रक्रिया पर अनुचित प्रभाव मिल सकता है और क्षेत्रीय दलों की स्वायत्तता कम हो सकती है। उन्होंने यह भी तर्क दिया है कि एक साथ चुनाव कराने का प्रस्ताव करने वाले विधेयक संघीय ढांचे के खिलाफ हैं।

Hindi News / National News / इस दिन होगी ‘One Nation One Election’ विधेयक पर JPC की अगली बैठक, जानें तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो