scriptफूफा के प्यार में पागल हुई भतीजी, झारखंड से शूटर बुलाकर कराई पति की हत्या, ऐसे खुला राज | Niece in Bihar fell madly in love with her uncle, got her husband killed by calling a shooter from Jharkhand | Patrika News
राष्ट्रीय

फूफा के प्यार में पागल हुई भतीजी, झारखंड से शूटर बुलाकर कराई पति की हत्या, ऐसे खुला राज

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुंजा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

औरंगाबादJul 03, 2025 / 09:42 pm

Ashib Khan

फूफा के प्यार में भतीजी ने की पति की हत्या (Photo-Patrika)

Murder Case: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक महिला का अपने 60 वर्षीय फूफा के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते उसने अपने पति की हत्या करा दी। बता दें कि इस साजिश में उसने झारखंड से शूटर बुलाए और शादी के मात्र एक महीने बाद अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में पत्नी गुंजा देवी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश

बता दें कि घटना औरंगाबाद जिले की है, जहां गुंजा ने अपने पति की हत्या की साजिश रची। पुलिस जांच में सामने आया कि गुंजा का अपने फूफा के साथ अवैध संबंध था। शादी के बावजूद गुंजा का अपने फूफा के प्रति लगाव कम नहीं हुआ। उसने अपने पति को रास्ते से हटाने का फैसला किया ताकि वह अपने प्रेमी के साथ बिना किसी बाधा के रह सके।

शादी के मंडप से हुई साजिश की शुरुआत

हैरानी की बात यह है कि इस साजिश की शुरुआत शादी के मंडप से ही हो गई थी। गुंजा ने अपने फूफा के साथ मिलकर योजना बनाई और झारखंड से शूटर बुलाए। शादी के एक महीने बाद ही इस योजना को अंजाम दिया गया। शूटरों को पति की लोकेशन दी गई और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुंजा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और सारी साजिश का खुलासा किया। उसने बताया कि वह अपने फूफा से बेइंतहा प्यार करती थी और अपने पति को इस रिश्ते में बाधा मानती थी।
यह भी पढ़ें

महिला का मर्डर कर बोरे में भरकर कचरे के ट्रक में फेंका शव, फिर ऐसे पता चला मामला

मामले को लेकर एसपी ने दी जानकारी

मामले को लेकर एसपी अम्बरीष राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक सुनियोजित साजिश थी। हम जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेंगे। एसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल गुंजा के फूफा जीवन सिंह समेत शूटर की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

Hindi News / National News / फूफा के प्यार में पागल हुई भतीजी, झारखंड से शूटर बुलाकर कराई पति की हत्या, ऐसे खुला राज

ट्रेंडिंग वीडियो