scriptपहलगाम अटैक करने वाले आतंकी आसिफ शेख के घर को उड़ाया | Pahalgam attack terrorist Asif Sheikh's house blown up | Patrika News
राष्ट्रीय

पहलगाम अटैक करने वाले आतंकी आसिफ शेख के घर को उड़ाया

पहलगाम हमले में शामिल आतंकी के घर को एक जोरदार धमाके ने नेस्तनाबूद कर दिया।

श्रीनगरApr 25, 2025 / 09:31 am

Anish Shekhar

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल के मोंघमा इलाके में एक सक्रिय आतंकी के घर को एक जोरदार धमाके ने नेस्तनाबूद कर दिया। यह घर आतंकी आसिफ शेख का बताया जा रहा है, जिसका नाम हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के सिलसिले में सामने आया था। 22 अप्रैल को हुए इस क्रूर हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बल इलाके में एक तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी उन्हें घर के अंदर कुछ संदिग्ध सामान नजर आया। खतरे को भांपते हुए सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत अपनी सुरक्षा के लिए वहां से पीछे हटने का फैसला किया। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद एक भीषण विस्फोट ने पूरे घर को हिलाकर रख दिया, जिससे यह पूरी तरह तबाह हो गया। हालांकि विस्फोट का सटीक कारण अभी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक घर में विस्फोटक सामग्री मौजूद थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “ऐसा लगता है कि घर के अंदर कुछ संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ छिपाए गए थे।”

तीन आतंकियों की हुई पहचान

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले के तीन आतंकियों की पहचान कर ली थी, जिनमें से दो पाकिस्तानी नागरिक हाशिम मूसा और अली भाई, और एक स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन ठोकेर शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मूसा और अली पिछले दो सालों से कश्मीर घाटी में सक्रिय थे, जबकि मूसा सितंबर 2023 से बडगाम में सक्रिय था। ठोकेर, जो त्राल का रहने वाला है, 2018 में पाकिस्तान गया था और पिछले साल घाटी में लौटा था। ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं और इन्हें पहलगाम हमले का जिम्मेदार ठहराया गया है।
आसिफ शेख का घर उड़ने की यह घटना सुरक्षा बलों की आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का हिस्सा मानी जा रही है। पहलगाम हमले के बाद से ही घाटी में आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। यह विस्फोट न केवल आतंकियों के लिए एक बड़ा झटका है, बल्कि यह भी संदेश देता है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई अब और सख्त होगी। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Hindi News / National News / पहलगाम अटैक करने वाले आतंकी आसिफ शेख के घर को उड़ाया

ट्रेंडिंग वीडियो