scriptParliament Budget Session: ‘बेरोजगारी से निपटने में UPA और NDA दोनों सक्षम नहीं’, संसद में गरजे राहुल गांधी | Parliament Budget Session 2025 Rahul Gandhi Speech unemployment UPA sarkar NDA AI data china make in india youth | Patrika News
राष्ट्रीय

Parliament Budget Session: ‘बेरोजगारी से निपटने में UPA और NDA दोनों सक्षम नहीं’, संसद में गरजे राहुल गांधी

Parliament Budget session 2025: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सदन में बेरोजगारी, AI, डेटा, चीन समेत कई मुद्दों पर आवाज उठाई।

भारतFeb 03, 2025 / 06:05 pm

Akash Sharma

Parliament Budget session: Rahul Gandhi

Parliament Budget session: Rahul Gandhi

Parliament Budget Session Rahul Gandhi: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद, अब दोनों सदनों में चल रहे बजट सत्र के दौरान अन्य विधायी कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। BJP सांसद जगदम्बिका पाल को संजय जायसवाल के साथ मिलकर Waqf बिल की रिपोर्ट पेश करनी थी, लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है। सांसद जगदम्बिका प्रसाद ने बताया कि आज रिपोर्ट नहीं पेश हो रही है, अब जब स्पीकर साहब इसे अपने एजेंडे पर रखेंगे तब हम इसे पेश करेंगे। बता दें कि जगदंबिका पाल ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की थी। विपक्ष ने JPC अध्यक्ष पर रिपोर्ट तैयार करते समय ‘विपक्ष की आवाजों को दबाने’ का आरोप लगाया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी जमकर गरजे। आइए पढ़ते हैं राहुल गांधी के भाषण की बड़ी बातें-

संसद बजट सत्र 2025: राहुल गांधी ने क्या-क्या कहा?

– लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “सच कहूं तो राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान उन पर अपना ध्यान बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि मैंने पिछली बार और उससे पहले भी लगभग एक ही तरह का राष्ट्रपति का अभिभाषण सुना था। पिछले कई सालों से एक ही तरह का भाषण रिपीट हो रहा है। “
-राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, “लोग AI के बारे में बात करते हैं, लेकिन यह समझना महत्वपूर्ण है कि AI अपने आप में बिल्कुल अर्थहीन है क्योंकि AI डेटा के ऊपर काम करता है। डेटा के बिना, एआई का कोई मतलब नहीं है।”
-राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, “डेटा के मामले में चीन भारत से कम से कम 10 साल आगे है। चीन पिछले 10 वर्षों से बैटरी, रोबोट, मोटर, ऑप्टिक्स पर काम कर रहा है और हम उससे पीछे हैं।”
-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में जोर देकर कहा कि भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, तकनीकी उत्पादन के मामले में आगे आना चाहिए।

-लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा, “भले ही हम थोड़ी धीमी गति से लेकिन आगे तो बढ़ रहे हैं। हालांकि, एक सार्वभौमिक समस्या जिसका हमने सामना किया है वह बेरोजगारी है। हम बेरोजगारी की समस्या से निपटने में सक्षम नहीं हैं। इस देश के युवाओं को न तो UPA सरकार और न ही आज की NDA सरकार ने रोजगार के बारे में कोई स्पष्ट जवाब दिया है।’’
-राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ को वैचारिक रूप से एक अच्छा विचार बताते हुए इसकी सराहना की, लेकिन उन्होंने कहा कि “मेक इन इंडिया विफल रहा।”

– लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हम एक देश के रूप में उत्पादन को व्यवस्थित करने में विफल रहे और इसे चीनियों को सौंप दिया।”
-राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, “भारत को पूरी तरह उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करना होगा। हालांकि, भारत में सामाजिक तनाव बढ़ रहा है।”

-राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में मतदाता सूची का मुद्दा उठाया और कहा कि विपक्ष को “पता है कि सूची में नाम जोड़े गए थे”

Hindi News / National News / Parliament Budget Session: ‘बेरोजगारी से निपटने में UPA और NDA दोनों सक्षम नहीं’, संसद में गरजे राहुल गांधी

ट्रेंडिंग वीडियो