scriptBihar: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पूर्वांचलियों से की अपील, कहा- दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाएं | Bihar: Deputy CM Vijay Sinha appeals to people from Purvanchal, says- form a double engine government in Delhi | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पूर्वांचलियों से की अपील, कहा- दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाएं

Vijay Kumar Sinha: बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा मैं अपने सभी पूर्वांचली भाइयों से अपील करता हूं कि वे बीजेपी को वोट दें और डबल इंजन की सरकार बनाएं।

पटनाFeb 04, 2025 / 04:39 pm

Ashib Khan

Vijay Kumar Sinha

Vijay Kumar Sinha

Bihar News: दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली चुनाव को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पूर्वांचल के लोगों से अपील की है। उन्होंने दिल्ली में बीजेपी को वोट देने और डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की है। डिप्टी सीएम सिन्हा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचलियों को बीमारी कहा।

‘कोविड काल में यूपी की सीमा पर छोड़ दिया’

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि मैं मां जानकी की धरती से जुड़े लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि किस तरह दिल्ली में उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई। कोविड काल में उन्हें सुरक्षा देने की बजाय बसों के जरिए यूपी की सीमा पर छोड़ दिया गया। केजरीवाल ने पूर्वांचलियों को बीमारी कहा। 

बीजेपी को वोट देने की अपील 

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आगे कहा कि लोगों को भ्रष्टाचार की राजनीति से मुक्त होने का यही समय है। मैं अपने सभी पूर्वांचली भाइयों से अपील करता हूं कि वे बीजेपी को वोट दें और डबल इंजन की सरकार बनाएं। भ्रष्टाचार के मामले में लालू प्रसाद यादव के बाद केजरीवाल उनके सबसे बड़े उत्तराधिकारी हैं। 

राहुल गांधी ने खटखट की राजनीति की

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार दौरे पर कहा कि राहुल गांधी ने खटखट की राजनीति की और हर दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सभी ने उनके लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं। बिहार की जनता भी उन पर ध्यान नहीं देगी। 

अटल कला भवन का होगा निर्माण

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में आने वाले दिनों में प्रदेश में फिल्म उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा जिलों में अटल कला भवन का भी निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि बिहार के सनातनी धरोहरों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिलों में अटल कला भवन का निर्माण होगा। जिसके जरिए कलाकारों को मदद मिलेगी। स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के साथ कलाकारों को प्रशिक्षण मिलेगा। 

Hindi News / National News / Bihar: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पूर्वांचलियों से की अपील, कहा- दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो