घायलों को का चल रहा इलाज
पुलिस कर्मियों ने कुछ लोगों की मदद से मलबे में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला है। घायलों को जीटीबी अस्पताल में ले जाया गया है। घायलों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। घटना के बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया गया। स्थानीय पुलिस और मेट्रो कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। उत्तरी दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि इस मामले में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही आगे की जांच जारी है। इस हादसे के बाद निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पिंक रूट दिल्ली मेट्रो के नए रूटों में से एक है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील, धारा 144 लागू, किसान आज ट्रैक्टर मार्च निकाल करेंगे संसद का घेराव