शनिवार को पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के हड़ताली मोड़ से मोहनी मोड़ के बीच हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ आठ राउंड फायरिंग की है। अपराधी इस घटना को जब अंजाम दिया उसी वक्त एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद भी वहां से गुजर रहे थे। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद अपराधियों का पीछा करते हुए इसकी तत्काल सूचना पटना के एसएसपी को भी दी।
इसके बावजूद अपराधी फरार हो गए। पटना पुलिस घटना के बाद से उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। लेकिन, घटना 20 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पटना के एसएसपी फोन नहीं उठा रहे हैं और उनकी पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दरार ने भी माना पुलिस की यह एक बड़ी चुक है। अपराधियों की घेराबंदी ठीक से नहीं हुई। घटना की पटना पुलिस को रियल टाइम सूचना मिलने के बाद भी पटना पुलिस के पास प्लानिंग का अभाव दिखा। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दरार के साथ साथ पटना पुलिस की पूरी टीम अपराधी का पीछा करते दिखे। उसकी गिरफ्तारी को लेकर कोई घेराबंदी नहीं दिखी।
अपराधी जिस दिशा में भाग रहे थे, पटना पुलिस की कोई टीम सामने से कार्रवाई नहीं दिखी। पूरी टीम पीछा करते दिखी। यही कारण था कि अपराधी फायरिंग करते फरार हो गए और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए सिर्फ छापेमारी कर रही है। पुलिस के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि अपराधी जिस दिशा में भाग रहे थे पुलिस को उसके विपरित दिशा से कार्रवाई करनी चाहिए थी। लेकिन पटना पुलिस ने ऐसा नहीं किया। आस पास की गली से भी घेराबंदी होनी चाहिए थी, लेकिन यह भी नहीं हुआ और अपराधी आराम से फरार हो गए।
क्या है मामला
पटना में शनिवार की शाम काले रंग की स्कॉर्पियो पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने हड़ताली मोड़ से मोहनी मोड़ के बीच में ताबड़तोड़ आठ राउंड फायरिंग की। दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुई इस घटना से राहगीरों के साथ ही दुकानदारों व ग्राहकों के बीच अफरातफरी मच गया। यहां से गुजर रहे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने उनका पीछा भी किया। फायरिंग कर रहे बदमाशों पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के बॉडीगार्ड ने भी फायरिंग की। बावजूद बदमाश फरार हो गए।
बदमाशों ने जहां पर इस घटना को अंजाम दिया यह क्षेत्र पटना का पॉश व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र है। यहां पर कई बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं।किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना नहीं हो इसको लेकर हड़ताली मोड़ से मोहनी मोड़ के बीच दो थाना क्षेत्र का चेक पोस्ट हैं। हड़ताली मोड़ पर कोतवाली थाना का और मोहनी मोड़ के पास श्रीकृष्णापुरी थाना का चेक पोस्ट है। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर श्रीकृष्णापुरी थाना भी है। बहरहाल पुलिस का कहना है कि स्कॉर्पियो सवारों की संख्या चार थी और सभी शराब के नशे में थे।सभी गमछी से अपने मुंह को बांध रखा था।