पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा! सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई है। एक दिन पहले हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुइ थी।
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को हुए आतंकी हमले की देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कड़ी निंदा की जा रही है। सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने पर्यटकों के समूह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस हमले में दो विदेशी पर्यटकों सहित 28 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले के बाद देशभर में लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। घाटी में कई जगहों पर लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे है और सख्त कार्रवाई की मांगी की जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि पहलगाम हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बुधवार (23 अप्रैल, 2025) को सुप्रीम कोर्ट में याचिका PIL दाखिल की गई है। इस याचिका में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने और अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा की भी मांग की गई है।
Srinagar: Union Home Minister Amit Shah pays tribute to Pahalgam terror attack victims
बता दें कि इस आतंकी हमले के बाद कश्मीर में मौजूद पर्यटकों में मन में डर बैठ गया है। सभी लोग जल्दी से जल्दी कश्मीर से निकलना चाहते है। लेकिन भूस्खलन की वजह से कई रास्ते बंद है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
#WATCH | Pahalgam, J&K | Indian Army personnel arrive at Baisaran meadow, where the terrorist attack took place yesterday that left several people dead and many injured. pic.twitter.com/tgUyaIViBr
बारामूला में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी
बारामूला में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर बुधवार को यह जानकारी दी। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकवादी हमले के एक दिन बाद की गई है।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त
सेना ने कहा कि बुधवार को दो-तीन आतंकवादी बारामूला के उरी नाला में सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी हुई, इसमें दो आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध से संबंधित अन्य सामान बरामद किया गया है।