हरिद्वार में 8 स्थाने के बदले गए नाम
— भगवानपुर ब्लॉक के औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर कर दिया गया।— बहादराबाद ब्लॉक के गाजीवाली का नाम आर्य नगर किया गया।
— चांदपुर का नाम ज्योतिबाफुले नगर किया गया।
— नारसन ब्लॉक के मोहम्मदपुर जट का नाम मोहनपुर जट कर दिया गया।
— खानपुर कुर्सली का नाम आंबेडकर नगर किया गया।
— खानपुर ब्लॉक के इदरीशपुर का नाम नंदपुर कर दिया गया।
— खानपुर का नाम अब कृष्णपुर हो गया।
— अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर किया गया है।
Heatwave Alert: देशवासियों पर पड़ने वाली है दोहरी मार, बढ़ेगी बिजली की खपत, उधर गर्मी भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार
देहरादून में 4 स्थान के नाम बदले
— देहरादून नगर निगम के मियांवाला का नाम रामजीवाला कर दिया गया।— विकासनगर ब्लॉक का पीरवाला का नाम केसरी नगर हो गया।
— चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर किया गया।
— सहसपुर ब्लॉक के अब्दुल्लापुर का नाम दक्षनगर किया गया है।
नैनीताल में 2 स्थान के नाम बदले गए
— नवाची रोड का नाम अटल मार्ग किया गया है।— पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरु गोवलकर मार्ग हुआ है।