एक्स पर शेयर किया पोस्ट
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली सीएम आतिशी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लिखे पत्र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि देशभर से दिल्ली एम्स (AIIMS) आने वाले मरीजों और उनके परिवारों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। पिछले दिनों मैंने देखा कि ठिठुरती ठंड में ये मेट्रो स्टेशन के नीचे सोने को मजबूर हैं, जहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न शौचालय की। आसपास कूड़े-कचरे का भी ढेर लगा रहता है।
‘लोगों को नहीं मिल रही अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे लिखा कि इतनी बड़ी संख्या में मरीजों का दिल्ली एम्स आना यह भी दिखाता है कि लोग जहां रहते हैं वहां उन्हें सस्ती और अच्छी क्वालिटी की स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे पत्र का संज्ञान लेते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस मानवीय संकट को हल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगे। साथ ही आशा है कि केंद्र सरकार अगामी बजट में पब्लिक हेल्थकेयर सिस्टम को मज़बूत करने के लिए ठोस पहल करेगी और उसके लिए ज़रूरी संसाधनों को बढ़ाएगी। एम्स का राहुल गांधी ने किया था दौरा
बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देर रात दिल्ली एम्स का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद मरीजों और उनके परिजनों से व्यवस्था के बारे में जाना था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर इसका वीडियो भी शेयर किया था। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को फर्क नहीं पड़ता कि वो कहां बैठे हैं, देखें वीडियो…