scriptIIT में नौकरियों की बारिश, अंतरराष्ट्रीय ऑफर में भी बड़ा इजाफा | Rain of jobs in IIT, big increase in international offers too | Patrika News
राष्ट्रीय

IIT में नौकरियों की बारिश, अंतरराष्ट्रीय ऑफर में भी बड़ा इजाफा

आइआइटी दिल्ली और कानपुर से जो आंकड़े आए हैं वो रेकॉर्ड प्लेसमेंट की गवाही दे रहे हैं। इन संस्थानों में क्रमशः 1150 और 1,109 से अधिक जॉब ऑफर छात्रों को मिले हैं।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 07:29 am

Anish Shekhar

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में 2024-25 के प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत जोरदार रही है। कई आइआइटी कैंपस में प्लेसमेंट का पहला चरण संपन्न हो गया है। विशेषकर आइआइटी दिल्ली और कानपुर से जो आंकड़े आए हैं वो रेकॉर्ड प्लेसमेंट की गवाही दे रहे हैं। इन संस्थानों में क्रमशः 1150 और 1,109 से अधिक जॉब ऑफर छात्रों को मिले हैं। ये ऑफर फाइनल और प्री-प्लेसमेंट ऑफर का मिश्रण हैं, जिनमें से प्री-प्लेसमेंट ऑफर इंटर्नशिप पूरी करने पर मिलते हैं। अन्य आइआइटी से भी प्लेसमेंट को लेकर उत्साहवर्धक खबरें आ रही हैं। गौर करने की बात यह है कि दोनों ही संस्थानों को बड़ी मात्रा में अतंरराष्ट्रीय ऑफर भी मिले हैं।
आइआइटी दिल्ली द्वारा साझा किए गए एक बयान के अनुसार, छात्रों को जापान, अमरीका, ब्रिटेन, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, ताइवान और यूएई सहित देशों के 15 से अधिक संगठनों से 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय ऑफर भी मिले। दूसरी ओर, आइआइटी कानपुर के छात्रों को भी 28 अंतरराष्ट्रीय ऑफर मिले हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 27% अधिक हैं। आइआइटी कानपुर में छात्र प्लेसमेंट कार्यालय के अध्यक्ष राजू कुमार गुप्ता के अनुसार, 2024-25 में कोर इंडस्ट्रीज और अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट प्रस्तावों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। इसी के साथ हम जनवरी 2025 से शुरू होने वाले दूसरे चरण में भी बेहतर प्लेसमेंट के प्रति आशावादी हैं।

गोल्डमैन से लेकर गूगल ने दिए ऑफर

आइआइटी दिल्ली में दोहरे अंकों में वेतन की पेशकश करने वाली कंपनियों में अमरीकन एक्सप्रेस, बार्कलेज, बीसीजी, ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल, ड्यूश इंडिया, गोल्डमैन सैक्स, गूगल, ग्रेविटन रिसर्च कैपिटल, इंटेल इंडिया, मीशो, माइक्रोन टेक्नोलॉजी, माइक्रोसॉफ्ट जैसी करीब 300 कंपनियां शामिल हैं। संस्थान के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) ने भी भर्ती में उल्लेखनीय योगदान दिया, जिसमें बीपीसीएल इस श्रेणी में शीर्ष भर्तीकर्ता के रूप में उभरा है। संस्थान के अनुसार, वहीं आइआइटी कानपुर में प्लेसमेंट सत्र के पहले चरण में बीपीसीएल, एनपीसीआई, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, ओरेकल , क्वालकॉम, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, मीशो, शिपरॉकेट, ड्यूश बैंक, आईसीआईसीआई बैंक , अमरीकन एक्सप्रेस, एसएलबी, कार्स24 और फेडएक्स सहित 250 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया।

खड़गपुर और बनारस में भी नौकरियों की बहार

आइआइटी खड़गपुर में भी 2024-25 वर्ष के लिए 1,000 से अधिक छात्रों को जॉब्स ऑफर मिल चुके हैं। संस्थान के द्वारा जारी बयान के अनुसार, पहले और दूसरे दिन 800 से अधिक प्री-प्लेसमेंट ऑफर छात्रों को मिले हैं। जबकि तीसरे ही दिन कुल ऑफरों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई। वहीं, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय), वाराणसी में भी प्लेसमेंट सीजन के पहले चरण में 960 से अधिक छात्रों को जॉब ऑफर मिले हैं।

आइआइटी मुंबई में सबसे अधिक 2.2 करोड़ का ऑफर

कैंपस प्लेसमेंट पर इस बार आइआइटी में अलग-अलग नीतियां देखी गई हैं। आइआइटी दिल्ली समेत अन्य आइआइटी संस्थानों ने जहां स्पष्ट रूप से छात्रों के पैकेज का खुलासा करने से इंकार किया है, वहीं मुंबई जैसे आइआइटी संस्थानों ने अपने कैंपस में अधिकतम पैकेज और प्लेसमेंट का खुलासा किया है।
आइआइटी बॉम्बे में ट्रेडिंग फर्म दा विंची डेरिवेटिव्स की ओर से अपने एम्स्टर्डम ऑफिस में जॉब्स के लिए सबसे ज्यादा 2.2 करोड़ रुपए का पैकेज ऑफर किया गया। आइआइटी बॉम्बे में 2023-24 के लिए कुल 1475 छात्रों ने जॉब्स ऑफर स्वीकार किए। यहां 22 से अधिक छात्रों को एक करोड़ से अधिक के जॉब्स ऑफर किए गए।

Hindi News / National News / IIT में नौकरियों की बारिश, अंतरराष्ट्रीय ऑफर में भी बड़ा इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो