मोमोज़ का लालच देकर दिया वारदात को अंजाम
पीड़िता की माँ ने बताया कि शुक्रवार की शाम को उसकी बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। महिला अपनी सास को खाना देने के लिए कुछ देर के लिए घर के अंदर गई। इसी दौरान पटेल ने बच्ची को मोमोज़ (Momos) खिलाने का लालच देकर बहला-फुसला लिया। फिर वह बच्ची को ज़बरदस्ती उठाकर सरेह स्थित खेत में ले गया और रेप की वारदात को अंजाम दिया। बच्ची के साथ दरिंदगी करके वह तुरंत वहाँ से फरार हो गया।
पीड़िता ने की माँ से शिकायत, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़िता ने घर आकर पटेल की इस घिनौनी हरकत के बारे में अपनी माँ से शिकायत की। इसके बाद आसपास के लोग जुट गए और पटेल भी वहाँ पहुंच गया। पटेल ने बच्ची को धमकी दी कि अगर उसने कुछ भी बोला तो उसे जान से मार देगा। इसके बाद वहाँ मौजूद लोगों ने इस बारे में पुलिस स्टेशन में फोन लगाया और पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया
पुलिस के कहने पर बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बच्ची के मेडिकल टेस्ट और उसके घरवालों के बयानों के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फिलहाल उसे जेल में डाल दिया गया है।