script‘दिल्ली में योगियों का शासन शुरू होने वाला है’, दिल्ली में यमुना घाट की ‘संध्या आरती’ में बोले VHP मंत्री | Sandhya Aarti Yamuna Ghat Delhi lg new cm VHP minister yogi ki sarkar aane wali hai | Patrika News
राष्ट्रीय

‘दिल्ली में योगियों का शासन शुरू होने वाला है’, दिल्ली में यमुना घाट की ‘संध्या आरती’ में बोले VHP मंत्री

Yamuna Aarti Delhi: यमुना नदी के तट पर वासुदेव घाट पर शाम की आरती बहुत ही भव्य होती है। वासुदेव घाट में एंट्री और गाड़ियों की पार्किंग बिल्कुल मुफ्त है।

भारतFeb 18, 2025 / 09:26 pm

Akash Sharma

Yamuna Aarti Delhi

Yamuna Aarti Delhi (File Photo)

Yamuna Aarti Delhi: दिल्ली में यमुना के तट पर वासुदेव घाट पर की जाने वाली ‘संध्या आरती’ पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता शामिल हुए। VHP मंत्री ने कहा कहते हैं, ‘मेरा मानना ​​है कि दिल्ली को इंद्रप्रस्थ बनाने का समय आ गया है। योगियों का शासन शुरू होने वाला है। इसके साथ ही मैं उपराज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिनके प्रयासों से यह सुंदर स्थान संभव हो पाया है। हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें यमुना जी की सुंदर आरती देखने को मिली। मेरा मानना ​​है कि आने वाले समय में इसकी भव्यता और बढ़ेगी।”

‘आरती करके हमें खुशी महसूस हुई’

यमुना नदी के तट पर वासुदेव घाट पर शाम की आरती बहुत ही भव्य होती है। बता दें कि वासुदेव घाट यमुना नदी के तट पर है, जो ISBT कश्मीरी गेट के पास है। वासुदेव घाट देखने में हरिद्वार, वाराणसी के घाटों जैसा लगता है। वासुदेव घाट पर युमना आरती की जाती है। इस मनमोहक आरती को देखने के लिए भारी मात्रा में लोग आते हैं। दिल्ली में यमुना किनारे वासुदेव घाट पर की जाने वाली ‘संध्या आरती’ पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की सास राजेश्वरी सक्सेना ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम बहुत भाग्यशाली हैं। आरती करके हमें खुशी महसूस हुई।”

दिल्ली का वासुदेव घाट है खास

वासुदेव घाट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां आने के लिए आपको कोई एंट्री फीस नहीं देनी होती है। DDA ने इसे सभी के लिए सुलभ बनाते हुए एंट्री और गाड़ियों की पार्किंग बिल्कुल मुफ्त कर रखी है। इसके अलावा, इस घाट पर साइकिलिंग और वॉकिंग ट्रैक है। जहां लोगा इंजॉय करने आते हैं।

20 फरवरी को होगा सीएम का शपथ समारोह

दिल्ली के नए सीएम के शपथ समारोह से पहले रामलीला मैदान में तैयारियां चल रही हैं। 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को होगा। दिल्ली में 27 बाद सत्ता में लौटी बीजेपी नए सीएम के शपथ समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां कर रही है। हालांकि, दिल्ली का सीएम कौन होगा इस बात को लेकर संशय बरकरार है।

Hindi News / National News / ‘दिल्ली में योगियों का शासन शुरू होने वाला है’, दिल्ली में यमुना घाट की ‘संध्या आरती’ में बोले VHP मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो