‘आरती करके हमें खुशी महसूस हुई’
यमुना नदी के तट पर वासुदेव घाट पर शाम की आरती बहुत ही भव्य होती है। बता दें कि वासुदेव घाट यमुना नदी के तट पर है, जो ISBT कश्मीरी गेट के पास है। वासुदेव घाट देखने में हरिद्वार, वाराणसी के घाटों जैसा लगता है। वासुदेव घाट पर युमना आरती की जाती है। इस मनमोहक आरती को देखने के लिए भारी मात्रा में लोग आते हैं। दिल्ली में यमुना किनारे वासुदेव घाट पर की जाने वाली ‘संध्या आरती’ पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की सास राजेश्वरी सक्सेना ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम बहुत भाग्यशाली हैं। आरती करके हमें खुशी महसूस हुई।”
दिल्ली का वासुदेव घाट है खास
वासुदेव घाट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां आने के लिए आपको कोई एंट्री फीस नहीं देनी होती है। DDA ने इसे सभी के लिए सुलभ बनाते हुए एंट्री और गाड़ियों की पार्किंग बिल्कुल मुफ्त कर रखी है। इसके अलावा, इस घाट पर साइकिलिंग और वॉकिंग ट्रैक है। जहां लोगा इंजॉय करने आते हैं। 20 फरवरी को होगा सीएम का शपथ समारोह
दिल्ली के नए सीएम के शपथ समारोह से पहले रामलीला मैदान में तैयारियां चल रही हैं। 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को होगा। दिल्ली में 27 बाद सत्ता में लौटी बीजेपी नए सीएम के शपथ समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां कर रही है। हालांकि, दिल्ली का सीएम कौन होगा इस बात को लेकर संशय बरकरार है।