जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक में कलक्टर ने की टिप्पणी
आईएएस अधिकारी एपी महाभारती ने मईलाडुदुरै जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) की बैठक में यह गैर जिम्मेदाराना और संवेदनहीन टिप्पणी की गई। शुक्रवार को आयोजित बैठक का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को पॉक्सो अधिनियम के बारे में जागरूक करना था लेकिन जिला कलक्टर की बात इसके विपरीत ही रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एपी महाभारती ने अधिकारियों से अभिभावकों को पॉक्सो अपराधों के बारे में जागरूक करने का आह्वान किया और अभिभावकों से अपने बच्चों को शिक्षित करने की अपील की। सप्ताह भर पहले 16 वर्षीय लड़के द्वारा कथित तौर पर
3 वर्षीय बच्ची के साथ किए गए बाल यौन शोषण का जिक्र करते हुए कलक्टर ने दावा किया कि 3 वर्षीय बच्ची की ओर से गलती हुई थी।
बच्ची ने चेहरे पर थूका इसलिए उसने प्रतिक्रिया के बतौर…
कलक्टर ने कहा, “मुझे जो रिपोर्ट मिली है, उसके अनुसार बच्ची ने लड़के के चेहरे पर थूका था और लड़के के उस प्रतिक्रिया करने का यही कारण हो सकता है। इसलिए ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अभिभावकों को जागरूक करना जरूरी है।” उनके इस बयान के बाद बाद हंगामा मच गया।
भाजपा ने की निंदा, बेटियां असुरक्षित
कलक्टर के बयान की भाजपा और सीपीएम ने निंदा की है। तमिलनाडु भाजपा (Tamil Nadu BJP) के अध्यक्ष अन्नामलै ने कलक्टर के बयान पर नाराजगी जताते हुए हैरान जताई कि तीन साल की बच्ची ने यौन हिंसा के लिए उकसाया होगा? मैं इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने राज्य सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में बेटियां सुरक्षित नहीं है और सीएम और मंत्री कुछ कर नहीं रहे, बल्कि पीड़ितों की पहचान तक साझा कर रहे। अब कलक्टर का बयान भी सरकार की तरह ही है। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।