‘BJP की सरकार बनानी है’
मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें दिल्ली को उन समस्याओं और परेशानियों से मुक्त करना है जो आप-दा ने इसमें डाल दी हैं। हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाना है। ऐसा होने पर ही दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने का संकल्प पूरा होगा।
‘आपकी मेहनत से जीत मिलेगी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली में संगठन की ताकत, हर बूथ पर कार्यकर्ता इस बार दिल्ली चुनाव में बीजेपी को भारी जीत दिलाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि आप जो मेहनत कर रहे है उससे भारी जीत मिलेगी।
‘AAP और कांग्रेस ने विश्वासघात किया’
प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने दिल्ली की जनता को अपने-अपने कार्यकाल में धोखा दिया है। दिल्ली की जनता आप पार्टी के झूठ और छल से परेशान हो चुकी है। इससे पहले कांग्रेस ने और फिर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को बहुत बड़ा धोखा दिया है। दिल्ली में 5 फरवरी को होगा मतदान
बता दें कि दिल्ली में
70 विधानसभा सीटें है। दिल्ली की सभी सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। दिल्ली में इस बार बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबला है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी को 62 सीटें जीती थी, जबकि बीजेपी को 8 सीटें मिली थी। वहीं विधानसभा चुनाव 2015 में आप पार्टी ने 67 सीटें जीती थी। बीजेपी ने 3 सीटें जीती थी। दोनों ही चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। कालकाजी को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने किया दावा, देखें वीडियो…