‘किसानों पर जुल्म करना कायरता का काम’
किसानों को शनिवार को दिल्ली जाने से रोकने पर कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि यह उनका तीसरा प्रयास था। 101
किसानों (Kisan Andolan) का जत्थे को दिल्ली जाने से रोकने के लिए उन पर जुल्म किया गया। उन पर आंसू गैस और पानी की बौछारें छोड़ी गई। यह कायरता वाला काम किया जा रहा है। किसान आज अपना हक मांग रहा है, जिसके चलते उन्हें लंबा संघर्ष करना पड़ रहा है। किसानों को एमएसपी नहीं मिल रहा है। सरकारों ने कान बंद कर दिए हैं। ऐसा नहीं कि प्रधानमंत्री को पता नहीं हैं। वह जानबूझकर किसानों की अनदेखी कर रहे हैं।
गुरनाम सिंह चढ़ूनी पहुंचे खनौरी बॉर्डर
रविवार को हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी खनौरी बॉर्डर पहुंचे। किसान नेता ने कहा कि प्रदर्शन की वहीं मांगें हैं। किसान चुपचाप विरोध कर रहे हैं लेकिन कोई उनकी सुनने वाला नहीं है। सरकार को किसानों को बातचीत के लिए बुलाना चाहिए और समाधान निकालना चाहिए। किसान मजबूर हैं ऐसे में अपनी मांगों को लेकर कहां जाएं, क्योंकि सरकारें सुनने को तैयार नहीं है। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि जो लोग पहले (तीन कृषि कानूनों के खिलाफ) विरोध प्रदर्शन में शामिल थे, अगर वे इस विरोध में शामिल हो जाएं, तो विरोध का वजन बढ़ जाएगा।