Maharashtra Cabinet Expansion : महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार शाम में नागपुर स्थित राजभवन में हुआ। शपथग्रहण समारोह में महायुति के कुल 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इसमें चंद्रशेखर बावनकुले, पंकजा मुंडे, नितेश राणे, धनंजय मुंडे, दादा भुसे आदि नेता शामिल है। जबकि छगन भुजबल, दीपक केसरकर जैसे बड़े नेता फडणवीस कैबिनेट से बाहर है।
फडणवीस कैबिनेट में बीजेपी से 19, शिवसेना से 11 और एनसीपी से 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इसमें 33 विधायक कैबिनेट मंत्री और 6 राज्यमंत्री बने। इससे पहले 5 दिसंबर को मुंबई में भव्य समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उनके साथ शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ ने 288 सीट में से 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी है। बीजेपी 132 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी रही, जबकि शिंदे नीत शिवसेना ने 57 और अजित पवार नीत एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की। वहीँ, कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और एनसीपी (एसपी) के एमवीए का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और एमवीए महज 46 सीट ही जीत सकी। यहां तक की कोई विपक्ष के नेता का पद पाने के लिए जरुरी 10 फीसदी सीट भी नहीं जीत सका।
Hindi News / Mumbai / Maharashtra Cabinet Expansion: 33 विधायक बने कैबिनेट मंत्री, 6 राज्यमंत्री, 20 नए चेहरों को मौका, देखें पूरी लिस्ट