scriptSpecial Trains For Mahakumbh 2025: दिल्ली-पंजाब-उत्तराखंड से महाकुंभ के लिए इन 6 स्पेशल ट्रेन का हुआ ऐलान | These 6 special trains were announced for Maha Kumbh from Delhi-Punjab-Uttarakhand | Patrika News
राष्ट्रीय

Special Trains For Mahakumbh 2025: दिल्ली-पंजाब-उत्तराखंड से महाकुंभ के लिए इन 6 स्पेशल ट्रेन का हुआ ऐलान

Special Trains For Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह विशेष ट्रेने चलाई जा रही है।

नई दिल्लीJan 06, 2025 / 04:35 pm

Anish Shekhar

Special Trains For Mahakumbh 2025: उत्तर रेलवे ने प्रयागराज को दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जैसे राज्यों से जोड़ने वाली छह कुंभ मेला विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह विशेष ट्रेने चलाई जा रही है।

भटिंडा से फाफामऊ तक (ट्रेन 04526)

प्रस्थान तिथियां: 19, 22, 25 जनवरी; 8, 18, 22 फरवरी। प्रस्थान समय: सुबह 4:30 बजे, रात 11:55 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा (ट्रेन 04527): 20, 23, 26 जनवरी; 9, 19, 23 फरवरी को सुबह 6:30 बजे फाफामऊ से प्रस्थान करेगी, अगले दिन सुबह 1:10 बजे भटिंडा पहुँचेगी।
Special Trains For Mahakumbh 2025

फिरोजपुर से फाफामऊ (ट्रेन 04664)

प्रस्थान: 25 जनवरी को दोपहर 1:25 बजे, अगले दिन सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा (ट्रेन 04663): 26 जनवरी को शाम 7:30 बजे फाफामऊ से प्रस्थान करेगी, अगले दिन शाम 4:45 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी।

अंब अंदौरा से फाफामऊ (ट्रेन 04528)

प्रस्थान तिथियां: 17, 20, 25 जनवरी; 9, 15, 23 फरवरी, रात 10:05 बजे, अगले दिन शाम 6:00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा (ट्रेन 04527): 18, 21, 26 जनवरी को फाफामऊ से प्रस्थान करेगी; 10, 16, 24 फरवरी को रात 10:30 बजे, अगले दिन शाम 5:50 बजे अंब अंदौरा पहुंचेगी।
Special Trains For Mahakumbh 2025

देहरादून से फाफामऊ (ट्रेन 04316)

प्रस्थान तिथियाँ: 18, 21, 24 जनवरी; 9, 16, 23 फरवरी को सुबह 8:10 बजे, रात 11:50 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा (ट्रेन 04315): 19, 22, 25 जनवरी को फाफामऊ से प्रस्थान; 10, 17, 24 फरवरी को सुबह 6:30 बजे, रात 9:30 बजे देहरादून पहुंचेगी।

अमृतसर से फाफामऊ (ट्रेन 04662)

प्रस्थान तिथियाँ: 9, 19 जनवरी; 6 फरवरी को रात 8:10 बजे, अगले दिन शाम 7:00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा (ट्रेन 04661): 11 जनवरी, 21 को फाफामऊ से प्रस्थान; 8 फरवरी को सुबह 6:30 बजे, अगले दिन सुबह 4:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

दिल्ली से फाफामऊ (ट्रेन 04066)

प्रस्थान तिथियाँ: 10, 18, 22, 31 जनवरी; 8, 16, 27 फरवरी को रात 11:25 बजे, अगले दिन दोपहर 2:15 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा (ट्रेन 04065): 11, 19, 23 जनवरी को फाफामऊ से प्रस्थान; 1, 9, 17, 28 फरवरी को रात 11:30 बजे, अगले दिन दोपहर 2:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
Special Trains For Mahakumbh 2025

महाकुंभ मेला 2025: छह स्नान की तिथियां

महाकुंभ में कुल छह स्नान होते हैं, जिनमें तीन शाही स्नान (शाही स्नान) और तीन अन्य स्नान शामिल हैं।

13 जनवरी 2025: पौष पूर्णिमा स्नान
14 जनवरी, 2025: मकर संक्रांति (पहला शाही स्नान)
29 जनवरी, 2025: मौनी अमावस्या (दूसरा शाही स्नान)
3 फरवरी, 2025: बसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान)
12 फरवरी 2025: माघी पूर्णिमा स्नान
26 फरवरी, 2025: महा शिवरात्रि (अंतिम स्नान)

Hindi News / National News / Special Trains For Mahakumbh 2025: दिल्ली-पंजाब-उत्तराखंड से महाकुंभ के लिए इन 6 स्पेशल ट्रेन का हुआ ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो