वैश्विक रैंकिंग में सिंगापुर टॉप पर
इस इंडेक्स में सिंगापुर टॉप पर है, उसके बाद जापान और दक्षिण कोरिया हैं। यूरोपीय देशों में डेनमार्क, जर्मनी, फ्रांस जैसे पासपोर्ट एक‑समान लाभ देते हैं।
सबसे कम पहुँच वाले पासपोर्ट
वहीं, अफ़ग़ानिस्तान सबसे कमजोर पासपोर्ट पाता है — उसके नागरिक सिर्फ 25 देशों में बिना वीज़ा के जा सकते हैं। अन्य देशों की प्रगति: एक नजर
इंडेक्स के अनुसार ब्रिटेन और अमेरिका क्रमशः 6वें व 10वें स्थान पर बने रहें, लेकिन इनकी रैंक थोड़ी-बहुत गिरा है। चीन ने थोड़ी तेजी दिखाई और अब 94वीं से ऊपर (60वें) पहुंच गया है। सऊदी अरब ने भी चार नए वीज़ा‑मुक्त गंतव्य जोड़े।
भारत बनाम पड़ोसी देश पासपोर्ट ताकत तुलना
चीन: 60वां स्थान (2015 में 94वें से छलांग) पाकिस्तान: 106वां स्थान बांग्लादेश: 101वां स्थान नेपाल: 97वां स्थान भारत का मुकाम और सुलगते सवाल
क्या भारत की ‘डिप्लोमैटिक पासपोर्ट पॉलिसी’ आने वाले समय में और वीज़ा-मुक्त देशों की संख्या बढ़ा सकती है? क्या वीज़ा-मुक्त यात्रा से पर्यटन और भारतीय स्टार्टअप को फायदा होगा?
इस मामले में विशेषज्ञों की राय
हेनले एंड पार्टनर्स के सीईओ डॉ. जुएर्ग स्टीफ़न ने कहा है, पासपोर्ट अब केवल यात्रा के दस्तावेज़ नहीं हैं, बल्कि कूटनीतिक ताक़त का प्रतीक बन चुका है।