निर्वासित लोगों में 33 हरियाणा के
नायब सिंह सैनी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब नए ट्रंप प्रशासन के तहत अवैध आव्रजन पर व्यापक कार्रवाई के तहत 100 से अधिक भारतीय अप्रवासियों को US में अवैध रूप से रहते हुए पाया गया और उन्हें निर्वासित कर दिया गया। निर्वासित लोगों में 33 हरियाणा के थे, जबकि अन्य पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से थे। हरियाणा से निर्वासित कई लोगों ने अपने कष्टदायक अनुभव शेयर किए हैं, तथा बताया है कि किस प्रकार उन्हें बेईमान ट्रैवल एजेंटों द्वारा धोखा दिया गया और विदेश में फंसा दिया गया। इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा CM ने कहा कि राज्य सरकार अवैध घुसपैठियों पर सख्ती से नियंत्रण करने के लिए कानून लाएगी। उन्होंने आगे कहा कि प्रस्तावित कानून आगामी बजट सत्र में पेश किया जाएगा। पंजाब, हरियाणा में ट्रैवल एजेंटों पर कार्रवाई
पंजाब और हरियाणा की पुलिस ने कुछ ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ
अवैध भारतीय प्रवासियों को धोखा देने के आरोप में मामले दर्ज किए हैं, जिन्हें दो दिन पहले US की ओर से निर्वासित किया गया था। पंजाब पुलिस ने अमृतसर जिले के एक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ BNS की धारा 318(4) और पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल्स (रेगुलेशन) एक्ट, 2014 के तहत मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: 487 भारतीय अभी भी अमेरिका में हैं, जिनके पास ‘फाइनल रिमूवल ऑर्डर’ है: विदेश सचिव Vikram Misri एजेंट की हुई पहचान
एजेंट की पहचान सतनाम सिंह मनन के रूप में की गई है और वह अमेरिका से निर्वासित एक व्यक्ति को अवैध रूप से भेजने में शामिल था, जो अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारत से निर्वासित किए गए 104 अवैध प्रवासियों में से एक था। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश में टीमें लगी हुई हैं। हालांकि, पुलिस ने राजासनी स्थित उसकी दुकान को सील कर दिया है।